Homeदेशबिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी किशनगंज के बाद और  9  सीटों...

बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी किशनगंज के बाद और  9  सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Published on

इंडिया गठबंधन की स्थापना का मूल उद्देश्य केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को तीसरी बार केंद्र सत्ता में आने से रोकना था। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए इंडिया गठबंधन का तर्क यह था कि बीजेपी को 20014 और 2019 में जितने प्रतिशत मत मिले उससे ज्यादा मत सभी विपक्ष ने मिलकर प्राप्त किये थे।ऐसे में विपक्ष के वोटो के बिखराव को रोककर इंडिया गठबंधन न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को लगातार तीसरी बार सरकार बनाने से रोक सकती है,बल्कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने में भी कामयाब हो सकती है।इस उद्देश्य के साथ ही इंडिया गठबंधन की स्थापना तो हो गई। लेकिन इससे पूर्व कि इंडिया गठबंधन अपने उद्देश्य में कामयाब होती,कुछ चीजें इसके उद्देश्य के विरुद्ध हो गई।एक तो इसके सूत्रधार नीतीश कुमार ही इसे छोड़कर बीजेपी के साथ चले गए ,वहीं दूसरे इसने एआईएमआईएम सरीखे कई राजनीतिक दलों को इंडिया गठबंधन ने अपने आप में शामिल ही नहीं किया।अब ये दोनो ही चीजें इंडिया गठबंधन के मार्ग में रोड़े अटकाने लगे हैं।खासकर बिहार में नीतीश कुमार के बीजेपी में चले जाने के कारण इंडिया गठबंधन को परेशान करना तो लाजमी है,लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में एआईएमआइएम सरीखे राजनीतिक दल ने भी इंडिया गठबंधन की जीत की राह में कांटे बिछाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने का मन बना लिया है,भले ही इससे बीजेपी को चुनावी फायदा क्यों हो जाय। इसी क्रम में एआईएमआईएम की योजना बिहार के 40 में 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की है जो इंडिया गंठबंधन के पक्ष में जाने वाले वोट में बिखराव कर सकता है।

एआईएमआईएम इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव

सोमवार को एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश महासचिव इंजीनियर आफताब आलम ने घोषणा करते हुए बताया कि पार्टी बिहार के शिवहर, गोपालगंज, पाटलिपुत्रा, महराजगंज, मधुबनी, जहानाबाद, काराकाट और वाल्मीकिनगर या मोतीहारी में एक सीट से एआईएमआईएम चुनाव लड़ेगी।पार्टी किशनगंज लोकसभा सीट पर पहले ही चुनाव लड चुकी है। इस तरह कुल पार्टी दस सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

आरजेडी पर लगाया आरोप

पार्टी के प्रदेश महासचिव इंजीनियर आफताब आलम ने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया कि एआईएमआईएम को बाहरी पार्टी कहकर चुनाव हराने की अपील उन्होंने की है। ये दुखद है।इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए आरजेडी को उन्होंने घेरा और कहा कि यादवों को 22 में आपने दो सीटें दी और केवल दो मुसलमानों को टिकट दिया।नाराजगी की वजह से असदुद्दीन ओवैसी पर बिहार के युवाओं ने काफी दबाव बनाया था कि अन्य सीटों पर भी चुनाव बिहार में लड़ें।

उम्मीदवारों के नाम पर बोले..

पार्टी के प्रदेश महासचिव ने उम्मीदवारों के नाम पर भी पार्टी का स्टैंड बताया।उन्होंने कहा कि शिवहर सीट से राणा रंजीत सिंह के नाम की घोषणा की गयी है।बताया कि कुछ सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं और कुछ सीटों पर जल्द उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे।

लालू यादव की अपील से नाराजगी

एआईएमआईएम नेता ने कहा कि तीन फेज तक हमने वेट किया और सिर्फ किशनगंज से अख्तरुल इमान को चुनाव लड़वाया।हमें लगा था कि आरजेडी और कांग्रेस हमारा विरोध नहीं करेगी,लेकिन किशनगंज में इन्होंने विरोध किया।खासकर लालू जी ने चुनाव के दिन वीडियो जारी किया कि कांग्रेस उम्मीदवार को जीताएं। हमें हराने का संदेश दिया।उससे हमें काफी दुख हुआ। उनको ऐसा नहीं करना चाहिए था।

Latest articles

वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बने जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना

मंगलवार को जारी हुई विजडन क्रिकेटर्स अल्मनैक 2024 की ताजा संस्करण में भारत के...

एक्शन में पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह से फोन पर की बात, दे दिया ऐसा आदेश

आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अंधाधुध फायरिंग कर दी।आतंकवादियों के...

विश्व ने खोया शांति का मसीहा, पोप फ्रांसिस का 88 साल के उम्र में निधन

पोप फ्रांसिस का सोमवार, 21 अप्रैल 2025 को निधन हो गया।वे 88 वर्ष के...

BCCI Central Contract,विराट-रोहित A+ में कायम, ईशान-श्रेयस की वापसी से फैंस खुश

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए 1 अक्टूबर...

More like this

वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बने जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना

मंगलवार को जारी हुई विजडन क्रिकेटर्स अल्मनैक 2024 की ताजा संस्करण में भारत के...

एक्शन में पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह से फोन पर की बात, दे दिया ऐसा आदेश

आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अंधाधुध फायरिंग कर दी।आतंकवादियों के...

विश्व ने खोया शांति का मसीहा, पोप फ्रांसिस का 88 साल के उम्र में निधन

पोप फ्रांसिस का सोमवार, 21 अप्रैल 2025 को निधन हो गया।वे 88 वर्ष के...