लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए और इंडिया दोनों ही गठबंधनों के द्वारा हिंदू और मुसलमान पर अलग-अलग रूख अपनाते हुए चुनावी लाभ लेने का प्रयास किया जा रहा है इसी संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस सीएनएन को दिए के इंटरव्यू के बाद एआइएमआइएम के नेता असुदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करके कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाई है और अब वे ये कह रहे हैं कि मैं हिंदू-मुस्लिम नहीं करता हूं।दरअसल ऐसा कहकर वे झूठी सफाई दे रहे हैं।हकीकत में तो उनके मन में मुसलमानों के लिए सिर्फ नफरत भरा है। इस चुनाव में बीजेपी ने मुसलमानों के प्रति सिर्फ नफरत फैलाई है।ओवैसी ने कहा कि इस तरह के भाषण के बावजूद जो वोटर बीजेपी को वोट देता है वह भी इस मामले में कठघरे में है।ओवैसी के अलावा कांग्रेस ने भी पीएम मोदी को मुसलमानों के मुद्दे पर घेरा।
पीएम मोदी ने एक इंटरभ्यू के दौरान कही थी हिंदू- मुस्लिम नही करने की बात
पीएम मोदी ने सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने लोकसभा चुनाव 2024 को जीतने के लिए कभी भी हिंदू और मुसलमान नहीं किया है और ना ही दोनों धर्म के लोगों के बीच दीवार खड़ी है। अगर मैं हिंदू-मुसलमान करूंगा तो मैं सार्वजनिक जीवन के लिए अयोग्य हो जाऊंगा। यह मेरा संकल्प भी है कि मैं ऐसा कुछ भी नहीं करूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा कि 2002 के गोधरा कांड के बाद से उनके विरोधी लगातार यह कोशिश कर रहे हैं कि उनकी छवि मुसलमानों के बीच खराब की जाए।
पीएम मोदी के सीएनएन को दिए इंटरव्यू के बाद आई ओवैसी की प्रतिक्रिया
पीएम मोदी के सीएनएन को दिए इंटरव्यू के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर हिंदू – मुसलमान करते हुए मुसलमानों की उपेक्षा करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर चुनावी सभा में भी मुसलमान पर आक्षेप करते हुए हिंदुओं के वोटो के गोलबंदी करने का आरोप लगाया।ओवैसी ने पीएम मोदी को घेरते हुए यह कहा कि क्या एक प्रधानमंत्री को ऐसी बातें करना शोभा देता है?
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर एससी,एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देने का लगाया था आरोप
लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर यह आरोप लगाया था कि वह पिछड़ों और दलितों का आरक्षण उनसे छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है। साथ ही उन्होंने प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस के विरासत टैक्स पर भी सवाल उठाया था।
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर लगाया आक्षेप
पीएम मोदी द्वारा एससी एसटी और ओबीसी का आरक्षण को छीनकर मुसलमान को देने का कांग्रेस पर आरोप लगाने के बाद कांग्रेस भी पीएम मोदी पर हमलावर हो गई। इसने पीएम मोदी पर गलत बयानी करने का आरोप लगाया।साथ ही कांग्रेस ने चुनाव आयोग से भी इस बात की शिकायत कर दी कि प्रधानमंत्री हिंदू और मुसलमान के बीच विभाजन कर रहे हैं और नफरत फैला रहे हैं।