Homeदेशकांग्रेस की जमीन में हर जगह गढ्ढा खोदने को 'आप' तैयार

कांग्रेस की जमीन में हर जगह गढ्ढा खोदने को ‘आप’ तैयार

Published on

अखिलेश अखिल 
मौजूदा समय में कांग्रेस की सबसे बड़ी चुनौती बीजेपी नहीं केजरीवाल की पार्टी आप होती जा रही है। बीजेपी ने तो लम्बे समय से कांग्रेस की राजनीति को जमींदोज किया। कांग्रेस के वोट बैंक को अपने हिस्से में किया। उसके नेताओं को पटाया और बुलाया,आज बीजेपी मंडली में कांग्रेस नेताओं की भरमार है। कह सकते हैं कि बीजेपी का कांग्रेसीकरण हो चुका है। लेकिन इस दौर में कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा खतरा आप हो गई है। जहां -जहां बीजेपी के सामने कांग्रेस की सीधी लड़ाई है वहाँ अब आप खड़ी होती जा रही है। उदहारण के तौर पर आप ने गोवा ,पंजाब और गुजरात में कांग्रेस के खेल को खराब ही नहीं किया किसी हालत में भी रहने नहीं दिया। आप ने कही पर सरकार बनाई तो कही पर कांग्रेस की जमीन को ही ख़त्म कर दिया।

अब आप की नजर तमाम उन राज्यों पर है जहां बीजेपी से कांग्रेस की सीधी लड़ाई है। मसलन आप मध्यप्रदेश में भी लड़ेगी ,छतीसगढ़ में भी लड़ेगी और राजस्थान समेत पूर्वोत्तर राज्यों में भी अपनी राजनीति को आगे बढ़ाएगी। आप के दफ्तर में कई विंग काम कर रहे हैं। हर राज्य के अपने विंग है और हर विंग की अपनी तैयारी है। लेकिन मजे की बात है कि अभी जिस राज्य जम्मू कश्मीर में भरता जोड़ो यात्रा अंतिम पड़ाव पर है और  कांग्रेस को लग रहा है कि आने वाले समय में जम्मू कश्मीर में लम्बे समय के बाद कांग्रेस की वापसी हो सकती है ,वहाँ भी आप पार्टी पहुँचने को तैयार है। आप ने कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव जब भी होगा, “पूरी ताकत और राजनीतिक शक्ति” के साथ लड़ेगी।आप के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक, जो पार्टी के चुनावी रणनीतिकार भी हैं, की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी ने यह फैसला लिया।

आप की इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रभारी इमरान हुसैन के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी की इकाई के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया है। बैठक को संबोधित करते हुए पाठक, जो राज्यसभा सांसद भी हैं, ने कहा कि आप जम्मू-कश्मीर में अगला विधानसभा और पंचायत चुनाव लड़ेगी।बैठक के दौरान आप ने पाठक के हवाले से कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में अगला विधानसभा और पंचायत चुनाव पूरी ताकत और राजनीतिक ताकत के साथ लड़ेंगे।पाठक ने आप की जम्मू-कश्मीर इकाई के नेतृत्व से वहां हर कस्बे और गांव में पार्टी के आधार को मजबूत करने के अपने प्रयासों की गति बढ़ाने के लिए कहा।

आप ने एक बयान में कहा, “उन्हें जम्मू-कश्मीर के आप नेतृत्व द्वारा पूर्व में बुलाई गई पार्टी की गतिविधियों और जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई।” पार्टी ने कहा, “जम्मू और कश्मीर आप कैडर की इस महत्वपूर्ण बैठक में, केंद्र शासित प्रदेश में आगामी चुनावों के लिए चुनावी रणनीति पर भी चर्चा की गई और विधानसभा चुनावों, पंचायत चुनावों और नगरपालिका चुनावों पर मुख्य जोर दिया गया।”

कांग्रेस के लिए आप की ये कहानी ठीक नहीं हो सकती। लेकिन लोकतंत्र में चुनाव लड़ने से किसी पार्टी को रोका भी नहीं जा सकता। दो राज्यों में आप की सरकार है और दोनों राज्य धनी है। पंजाब और दिल्ली से आप को चुनावी चंदे खूब मिल जाते हैं जो उसकी आगामी चुनाव के लिए कारगर साबित हो रहे हैं। कांग्रेस के साथ ऐसी बात नहीं है। अभी तीन राज्यों में उसकी सरकार है जबकि उसका फैलाव पुरे देश में है। आर्थिक तंगी से गुजर रही कांग्रेस के सामने फंड का बड़ा अभाव है और फिर मौजूदा राजनीति में बीजेपी ने उसके सारे आय के श्रोत को बंद भी कर रखा है। ऐसे में कांग्रेस भले ही जनता से जुड़ने की बात तो कहती हो लेकिन वही जनता जब चुनावी शोर में बीजेपी के चकाचौंध और आप की राजनीति को देखती है तो कांग्रेस के विलग होती जाती है। अभी तक तो ऐसा ही देखा गया है।

उम्मीद की सकती है कि आगामी दस राज्यों के चुनाव में कांग्रेस को केवल अन्य विपक्षी पार्टियों से ही नहीं लड़ना है उसका सामना बीजेपी के साथ ही आप से भी होना है। ऐसे में राजस्थान ,छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में अगर आप ने की खेल किया तो कांग्रेस की जमीन कमजोर होगी और बीजेपी को लाभ ही लाभ।

Latest articles

बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के कई शहरों में जबरदस्त धमाके और मिसाइल दागकर ली बदला

इजराइल के सबसे बड़े समर्थक देश यूएसए के इजरायल द्वारा ईरान पर बदला की...

21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, मतदान केंद्र में लंबी लाइन

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। वोटिंग...

Gold-Silver Price Today 19 April 2024: सोने की कीमतों में लगी आग, चांदी में भी उछाल, जानिए आज क्या है 24 कैरेट गोल्ड का...

न्यूज डेस्क सोना चांदी के दाम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं।...

More like this

बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के कई शहरों में जबरदस्त धमाके और मिसाइल दागकर ली बदला

इजराइल के सबसे बड़े समर्थक देश यूएसए के इजरायल द्वारा ईरान पर बदला की...

21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, मतदान केंद्र में लंबी लाइन

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। वोटिंग...

Gold-Silver Price Today 19 April 2024: सोने की कीमतों में लगी आग, चांदी में भी उछाल, जानिए आज क्या है 24 कैरेट गोल्ड का...

न्यूज डेस्क सोना चांदी के दाम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं।...