Homeदेशत्रिपुरा में त्रिकोणीय मुकाबला ,बीजेपी की इज्जत दाव पर ,हंग असेम्बली की...

त्रिपुरा में त्रिकोणीय मुकाबला ,बीजेपी की इज्जत दाव पर ,हंग असेम्बली की सम्भावना बढ़ी

Published on



अखिलेश अखिल

आज से चार दिन बाद त्रिपुरा में चुनाव है। 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधान सभा की चुनावी लड़ाई रोचकता के साथ आगे बढ़ रही है। सबके अपने दावे हैं और सबके अपने मुद्दे भी। कौन किस पर भारी है यह कहना मुश्किल है। बीजेपी की परेशानी यह है कि लम्बे समय से त्रिपुरा की राजनीति और सत्ता पर काबिज वाम दलों को पिछले चुनाव में भारी मात देकर बीजेपी ने सरकार बनाई थी। बीजेपी के इस प्रदर्शन से सब हक्का -बक्का हो गए थे। बीजेपी को पिछले 2018 के चुनाव में 36 सीटें मिली थी।
लेकिन इस बार बीजेपी के सामने कई चुनौतियां है। पिछले चुनाव में तो उसकी लड़ाई मूलतः वाम दलों और कांग्रेस से ही थी लेकिन इस बार की चुनौती बड़ी है। बीजेपी हालांकि वापसी की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन उसे सबसे ज्यादा चुनौती आदिवासी इलाकों में मिल रही है। पिछले चुनाव में बीजेपी को 20 आदिवासी सीटों में से 18 सीटों पर जीत हासिल हुई थी लेकिन इस बार आदिवासियों पर पकड़ रखने वाली पार्टी टिपरा मोथा पार्टी बीजेपी के नाक में दम किये हुए है। इस पार्टी को वहाँ के स्थानीय राज परिवार से निकले नेता प्रद्योत माणिक्य देवबर्मा संचालित कर रहे हैं।
इस राजपरिवार का त्रिपुरा के आदिवासियों में ख़ास पकड़ है। आज भी आदिवासी उन्हें अपना ाभगवान ही मानते हैं। कहा जा रहा है कि आदिवासियों की 20 सीटों पर इस राजवंश की पकड़ है और राज्य में आदिवासी सीट ही सत्ता की कुंजी हैं।
इस बार त्रिपुरा में तीन गठबंधन मैदान में हैं। पहला गठबंधन बीजेपी आईपीएफटी का है। बीजेपी 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि आईपीएफटी पांच सीटों पर मैदान में है। दूसरा गठबंधन कांग्रेस और वाम दल का है। पहले इन दोनों दलों के बीच ही सत्ता की लड़ाई चलती थी। लेकिन इस बार ये धुर विरोधी दल बीजेपी को हराने के लिए साथ आ गए हैं। माकपा 43 सीटों पर मैदान में है तो कांग्रेस 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उधर फॉरवर्ड ब्लॉक ,आरएसपी और भाकपा भी एक -एक सीट पर चुनाव लड़ रही है।
तीसरा बड़ा दल टिपरा मोथा है। यह 42 सीटों पर मैदान में है। इसके साथ ही टीएमसी भी 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बाकी के 58 सीटों पर निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं। इसके साथ ही कई और पार्टियां भी मैदान में है और सबके अपने दावे हैं।
टिपरा मोथा पार्टी के अध्यक्ष प्रद्योत कभी कांग्रेस से जुड़े थे। उनकी अपनी पहचान रही है। उनके पिता भी तीन बार सांसद रह चुके हैं। प्रद्योत की माता भी दो बार विधायक रह चुकी हैं। प्रद्योत 2019 में कांग्रेस से अलग होकर टिपरा मोथा पार्टी की स्थापना की थी। अब यह पार्टी कांग्रेस के खिलाफ तो है बीजेपी के खिलाफ भी है।
कहा जा रहा है कि अगर टिपरा मोथा पार्टी दस सीट भी जीतने में सफल हो जाती है तो बीजेपी का खेल बिगड़ सकता है। बीजेपी सत्ता तक नहीं पहुँच पाएगी। प्रद्योत किंगमेकर की भूमिका में आ सकते हैं। विधान सभा में किसी को बहुमत नहीं मिल पाएगी तो प्रद्योत की भूमिका बड़ी हो सकती है। ऐसे में प्रद्योत सीएम भी बन सकते हैं।
बीजेपी परेशान है। खबर के मुताबिक़ त्रिपुरा में बड़ी संख्या में गुजरात और असम पुलिस को तैनात किया गया है। इसका बड़ा विरोध भी हो रहा है। अब देखना है कि इस जुगाड़ के बाद भी बीजेपी कितना कुछ कर पाती है।

Latest articles

बीजेपी से टिकट कटने पर छलका वरुण गाँधी दर्द !

न्यूज़ डेस्क वरुण गांधी को इस बार पीलीभीत से बीजेपी ने टिकट काट  दिया है।...

भारतीय यूजर्स UPI के जरिए कर पाएंगे इंटरनेशनल पेमेंट, WhatsApp कर रहा नए फीचर पर काम

विकास कुमार वाट्सएप कथित तौर पर अपनी इन-ऐप यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस सर्विस के जरिए इंटरनेशनल...

करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं दिशा पाटनी, फिल्मों के अलावा विज्ञापन से करती हैं मोटी कमाई

विकास कुमार बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी खूबसूरती को लेकर भी...

क्या सारा अली खान ज्वाइन करेंगी राजनीति, जानिए इस मुद्दे पर सारा ने क्या खुलासा किया

विकास कुमार बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में काफी नाम...

More like this

बीजेपी से टिकट कटने पर छलका वरुण गाँधी दर्द !

न्यूज़ डेस्क वरुण गांधी को इस बार पीलीभीत से बीजेपी ने टिकट काट  दिया है।...

भारतीय यूजर्स UPI के जरिए कर पाएंगे इंटरनेशनल पेमेंट, WhatsApp कर रहा नए फीचर पर काम

विकास कुमार वाट्सएप कथित तौर पर अपनी इन-ऐप यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस सर्विस के जरिए इंटरनेशनल...

करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं दिशा पाटनी, फिल्मों के अलावा विज्ञापन से करती हैं मोटी कमाई

विकास कुमार बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी खूबसूरती को लेकर भी...