Homeदेशओम प्रकाश राजभर का दावा सच हुआ तो सपा को होगा बहुत...

ओम प्रकाश राजभर का दावा सच हुआ तो सपा को होगा बहुत बड़ा नुकसान और BJP को बंपर फायदा

Published on

- Advertisement -
  • बीरेंद्र कुमार झा

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है।अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जहां मुस्लिम वोटर्स के सपा के साथ होने का दावा करते हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस वोट बैंक में बड़ी सेंध लगाने की तैयारी कर रही है। लेकिन इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने एक चौंकाने वाला दावा कर दिया है।अगर यह दावा सच हुआ तो अखिलेश यादव के लिए 2024 में बड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि लखनऊ में लाखों मुसलमान बीजेपी को वोट देता है। उन्होंने आगे कहा कि मैं अभी अपनी विधानसभा जहूराबाद गया, वहां 5-6 ऐसे मुसलमान मिले जिन्होंने बताया कि वो बीजेपी के अल्पसंख्यक कल्याण मोर्चा के नेता हैं। शेख, सैयद, पठान, शिया ये सभी बीजेपी के साथ खड़े हो गये हैं।

मुसलमान बीजेपी को वोट देने की तैयारी कर रहा है।

ओम प्रकाश राजभर ने आगे कहा कि यह देखकर मैं अवाक रह गया कि मुसलमानों को समाजवादी पार्टी अपना वोट बताती है। लेकिन तस्वीर कुछ और ही है।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी, बसपा, और कांग्रेस सिर्फ मुसलमानों को डराकर वोट लेता है। अब कौन दोस्त है और कौन दुश्मन, मुसलमान यह अच्छी तरह से समझ गया है।ऐसी परिस्थिति में मुसलमान बीजेपी को वोट देने की तैयारी कर रहा है।

गौर तलब है कि ओम प्रकाश राजभर ने साल 2017 में बीजेपी के साथ मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ा था। इसके बाद वो उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री भी रहे।हालांकि यह गठजोड़ ज्यादा दिन नहीं चल सका और वो बीजेपी के मुखर विरोधी हो गए।साल 2022 के विधानसभा चुनाव में राजभर ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया, लेकिन चुनाव होते ही अखिलेश यादव से भी उनके सियासी रिश्ते खराब हो गए। अब अटकलें हैं कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले वो फिर से बीजेपी से गठबंधन कर सकते हैं।हाल के दिनों के सियासी घटनाक्रम और बयान भी इसी दिशा में इशारा कर रहे हैं।

Latest articles

इंदौर में बावड़ी की छत गिरने से अबतक 30 की मौत

न्यूज़ डेस्क इंदौर में रामनवमी के मौके पर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी...

रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हिंसा, हावड़ा में फूंके गए कई वाहन, वडोदरा में दो बार पथराव

बीरेंद्र कुमार झा रामनवमी के मौके पर अलग-अलग राज्यों से शोभायात्रा पर पथराव की खबरें...

कर्नाटक चुनाव पर जुबानी जंग ,बीजेपी और कांग्रेस के अपने -अपने दावे

अखिलेश अखिल कर्नाटक चुनाव की घोषणा होते ही दलों की राजनीति गरमा गई है। सबके...

More like this

इंदौर में बावड़ी की छत गिरने से अबतक 30 की मौत

न्यूज़ डेस्क इंदौर में रामनवमी के मौके पर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी...

रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हिंसा, हावड़ा में फूंके गए कई वाहन, वडोदरा में दो बार पथराव

बीरेंद्र कुमार झा रामनवमी के मौके पर अलग-अलग राज्यों से शोभायात्रा पर पथराव की खबरें...