न्यूज डेस्क: पाकिस्तान इन दिनों बहुत खराब दौर से गुजर रहा है। आर्थिक हालत बेहद खराब है,हालत यह है कि वहां लोगों को खाने का आटा नहीं मिल पा रहा है। इस बुरे दौर से निकलने की कोशिश के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया। शरीफ ने एक इंटरव्यू में कहा है कि भारत के साथ 3 जंग के बाद पाकिस्तान ने सबक सीख लिया है और अब हम शांति से जीना चाहते हैं।
पाकिस्तान अब नहीं चाहता युद्ध:शरीफ
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपना सबक सीख चुका है। अब हम शांति से रहना चाहते हैं। भारत के साथ हमने 3 युद्ध लड़े, हर बार कंगाली, गरीबी और लोगों के लिए बेरोजगारी मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि बातचीत की मेज पर बैठकर हर मुद्दे को हल करने की कोशिश करें। यह हम दोनों देशों पर है कि शांति से रहें या लड़ते रहें। शरीफ ने आगे कहा कि दोनों देश परमाणु संपन्न देश हैं और दोनों के पास हथियार हैं। अब अगर कोई युद्ध हुआ तो फिर किसका अस्तित्व बचेगा किसका नहीं, यह कोई नहीं जानता है।
फिर अलापा कश्मीर का राग
कश्मीर का राग अलापते हुए शरीफ ने कहा, भारत ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के अनुसार कश्मीरियों को दी गई स्वायत्तता को छीन लिया। शहबाज शरीफ ने कहा कि न केवल दुनिया को यह महसूस करने की जरूरत है कि भारत और पाकिस्तान पड़ोसी हैं, बल्कि दोनों देशों को शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के महत्व को समझने की जरूरत है।
पाकिस्तानी दैनिक ने की पीएम मोदी की तारीफ
इस बीच पाकिस्तान के प्रमुख दैनिक ने भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा है कि पीएम मोदी ने भारत को ऐसे शिखर पर लाकर खड़ा किया है, जहां देश ने अपने प्रभाव और प्रभुत्व का विस्तार किया है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार में प्रकाशित लेख में कहा गया है कि विश्व में भारत का दर्जा बढ़ता जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विश्व मंच पर अपनी अलग पहचान बनाई है। अखबार के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में भारत ने अपनी विदेश नीति को बहुत ही कुशलता से संचालित किया है और भारत का सकल घरेलू उत्पाद तीस खरब अमरीकी डॉलर से ऊपर पहुंच गया है।