Weather Update Today
देशभर में मानसूनी या फिर प्री-मानसूनी बारिश होने से गर्मी से लोगों को राहत मिली है। हालांकि उसम भरी गर्मी ने लोगों की मुश्किलें थोड़ी बढ़ा दी है। राजधानी दिल्ली पहली ही बारिश में पानी-पानी हो गई। शुक्रवार को जगह-जगह जलभराव हो गया। अभी भी कई जगहों पर जलभराव की स्थिति है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इससे पहले शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हुई थी। जिसके बाद सड़कें नदियां बनी नजर आ रही थी। आईएमडी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ आज हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत देश के कई राज्यों में जमकर बारिश होगी।
मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून पहुंच गया और अपना असर भी दिखा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अनुकूल परिस्थितियां होने के कारण अगले दो से तीन दिनों में मानसून पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भी पहुंच जाएगा। जम्मू-कश्मीर समेत देश के बचे अन्य हिस्से में भी मानसून के पहुंचने के लिए अनुकूल हालात बने हुए हैं।
पूर्वानुमान के मुताबिक आज जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल , पूर्वोत्तर भारत, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह समेत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, कोंकण, गोवा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ, ओडिशा में मध्यम से भारी और कहीं-कहीं बहुत तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है।