HomeदेशWeather Updates Today 12 May 2024: दिल्ली-एनसीआर का मौसम हुआ कूल-कूल, आंधी-बारिश...

Weather Updates Today 12 May 2024: दिल्ली-एनसीआर का मौसम हुआ कूल-कूल, आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानें अन्य राज्यों का कैसा रहेगा हाल

Published on

Aaj Ka Mausam
उत्तर भारत कई राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचाई है। मौसम के इस बदले मिजाज से लोगों को तपती गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ने और कुछ मकानों के ढह जाने से मुश्किलें भी बढ़ी हैं। तूफान व बारिश जनित हादसों में दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, झारखंड व हिमाचल प्रदेश में 16 लोगों को मौत हो गई। 63 लोग घायल हैं। मौसम विभाग के अनुसार, देश के हर हिस्से में 15 मई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।

वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आने वाले दिनों में हल्की बारिश और तेज हवाओं के साथ आम तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है। इसके अलावा 13 मई को हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है, वहीं राजस्थान में 12 मई को तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने 16 मई तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। यहां इस मौसम की स्थिति के साथ गरज, बिजली और तेज हवाएं भी चलेंगी। बिहार, झारखंड और ओडिशा में आज गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की उम्मीद है।

पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, केरल, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में छिटपुट हल्की बारिश और गरज के साथ छिटपुट धूल भरी आंधी, ओलावृष्टि हो सकती है।

Latest articles

नेतृत्व चुनने का मापदंड दोहरा तो नहीं?

देश में पिछले डेढ़ महीने से रेप के दो मामले गूंज रहे हैं। कलकत्ता...

क्या लक्ष्मण ने मारा मेघनाद को या की और था उसकी मृत्यु का जिम्मेवार

मां जगदंबा दुर्गा की पूजा आराधना करने के पश्चात प्रभु श्री राम ने बानरी...

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद सहित अन्य को मिली जमानत

लैंड फॉर जॉब मामले में आज लालू परिवार की दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट...

भारत पहुंचते ही बदले मोहम्मद मुइज्जू के सुर, चीन को लेकर कह दी बड़ी बात

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू 4 दिवसीय राजकीय यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंचे।...

More like this

नेतृत्व चुनने का मापदंड दोहरा तो नहीं?

देश में पिछले डेढ़ महीने से रेप के दो मामले गूंज रहे हैं। कलकत्ता...

क्या लक्ष्मण ने मारा मेघनाद को या की और था उसकी मृत्यु का जिम्मेवार

मां जगदंबा दुर्गा की पूजा आराधना करने के पश्चात प्रभु श्री राम ने बानरी...

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद सहित अन्य को मिली जमानत

लैंड फॉर जॉब मामले में आज लालू परिवार की दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट...