न्यूज डेस्क
फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का आगाज हो चुका है। वहीं, इस खेल महाकुंभ का समापन 11 अगस्त होगा। इतिहास में पहली बार उद्घाटन समारोह किसी स्टेडियम से बाहर हुआ। खिलाड़ियों ने सीन नदी पर नाव के सहारे 6 किलोमीटर लंबी परेड ऑफ नेशंस में हिस्सा लिया।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और इंटरनेशनल ओलंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाक के साथ फुटबॉलर जिनेदीन जिदान के रिकॉर्ड किए गए वीडियो में ओलंपिक मशाल के साथ सड़कों पर दौड़ते दिखाया गया। भारतीय दल की अगुवाई पीवी सिंधु और अचंत शरत कमल ने की। इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 की आधिकारिक रूप से शुरुआत हो गई है। दुनिया के 206 देशों के 10,714 खिलाड़ी ओलंपिक के इस महाकुंभ में शिरकत करेंगे। उनमें से भारत के 117 खिलाड़ी 16 खेलों और 69 इवेंट्स में पदक और राष्ट्र के सम्मान के लिए जूझेंगे।
भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में राष्ट्रों की परेड में महिला ध्वजवाहक के रूप में पीवी सिंधु ने जहां अगुवाई की तो वहीं पुरुष ध्वजवाहक की अगुवाई टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने की। इस दौरान नाव में सवाल अन्य भारतीय एथलीट्स भी काफी जोश में दिखाई दिए जिसमें सभी के हाथ में तिरंगा था और वह उसे लहराकर दर्शकों के अभिवादन को भी स्वीकार कर रहे थे। सीन नदी पर आयोजित किए गए इस ओपनिंग सेरेमनी में 6 किलोमीटर का लंबा रूट रखा गया। इस बार भारत की तरफ ओलंपिक में हिस्सा लेने गए कई एथलीट्स अपने इवेंट में पदक जीतने के दावेदारों में शुमार हैं जिसमें एथलेटिक्स के अलावा देश को शूटिंग में अधिक पदक जीतने की उम्मीद है।
ओपनिंग सेरेमनी होने के साथ 27 जुलाई को पेरिस ओलंपिक के पहले दिन भारतीय एथलीट्स एक्शन में दिखाई देंगे इसके अलावा हॉकी टीम भी अपने अभियान का आगाज करेगी जिसमें उसका मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम से होगा जिसपर सभी की नजरें रहने वाली हैं। भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतने में कामयाबी हासिल की थी, जिसमें इस बार उनसे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।