Weather Update Today
देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर अभी भी जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। आईएमडी के मुताबिक मानसून की विदाई के साथ ही देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बारिश देखने को मिलगी। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 21 सितंबर 2024 को देश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। हालांकि, भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं दी गई है, फिर भी मानसून के अंतिम चरण में कुछ राज्यों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में पिछले 3 दिनों से बारिश का दौर थमा हुआ है। हालांकि इस दौरान तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है और मौसम भी ठंडा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। 24 सितंबर तक राजधानी में ऐसा ही मौसम रहेगा। जिसके बाद 25 सितंबर को बारिश होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमा हुआ है। जिसके चलते उमस और गर्मी होने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कई दिनों तक यूपी में भारी बारिश के कोई आसार नहीं है। आज प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान किसी भी जिले में भारी बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है।
पूर्वानुमान के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। बिहार में बारिश का दौर थमने के बाद अब तापमान में थोड़ी वृद्धि हो रही है। हालांकि, अगले कुछ दिनों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। मध्य प्रदेश में भी बारिश के अधिक आसार नहीं हैं, लेकिन कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से हल्की बारिश जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी जिलों में अगले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक कोकण और गोवा, मराठवाड़ा, रायलसीमा, तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, तमिलनाडु और पुडुचेरी में गर्म और उमस भरा मौसम बने रहने की संभावना है।