Weather Forecast
राजधानी दिल्ली- NCR,यूपी,बिहार समेत देश के अधिकांश राज्यों में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया है। गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है।आईएमडी ने आने वाले चार से पांच दिनों के दौरान दिल्ली में भारी वर्षा की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आठ जुलाई की सामान्य तारीख से छह दिन पहले दो जुलाई को ही पूरे देश में आच्छादित हो गया। राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक बिजली कड़कने और तूफान के बाद उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले 5 दिनों तक बारिश होने वाली है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब और छत्तीसगढ़, उन राज्यों में शामिल हैं, जहां अगले 5 दिन बारिश होगी।
आईएमडी के मुताबिक, तटीय कर्नाटक में शनिवार (6 जुलाई) को भारी से बहुत ज्यादा जबरदस्त भारी बारिश देखने को मिलने वाली है। उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश होगी।
पूर्वानुमान के मुताबिक, हरियाणा, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, केरल और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली, लद्दाख, रायलसीमा, मराठवाड़ा, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में भी हल्की बारिश संभव है।
इधर उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 6 जुलाई यानी शनिवार के लिए भी कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। IMD के अनुसार कुमाऊं में कई जगहों पर आज भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली में भी भारी बारिश का अनुमान जताया है। बीते दिनों कुछ पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड हुई हैं। ऐसे बारिश की वजह से आगे लैंडस्लाइड का खतरा बना रहेगा।