न्यूज डेस्क
दिल्ली-NCR समेत समूचे उत्तर भारत में अब ठंड ने दस्तक दे दी है। पहाड़ी राज्यों हिमाचल और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी भी शुरू हो गई है, जिससे दिल्ली और आसपास इलाकों में सर्द हवाएं चलने लगी हैं। तापमान में दिन प्रतिदिन गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह-शाम कोहरे की चादर से विजिबिलिटी कम हो रही है। वहीं प्रदूषण का स्तर कुछ कम हो गया है। हालांकि अभी भी कई इलाकों में जहरीली हवा में लोग सांस लेने को मजबूर हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान में पारा तेजी से गिर सकता है। इसी के साथ धीरे-धीरे कड़ाके की ठंड भी बढ़ने लगेगी।
वहीं, दूसरी ओर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र बुधवार तक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। अगले दो दिन में श्रीलंका के तट को पार करते हुए तमिलनाडु की ओर बढ़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक गहरे दबाव का क्षेत्र त्रिंकोमाली से करीब 310 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व, पुडुचेरी से 710 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व और चेन्नई से 800 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित था।
आईएमडी के मुताबिक इसके उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ते रहने और 27 नवंबर को चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की पूरी संभावना है। इसके बाद यह अगले दो दिन में श्रीलंका के तट को पार करते हुए उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र की ओर की ओर बढ़ना जारी रखेगा।