Homeटेक्नोलॉजीPhone Tracking: खोया या चोरी हुआ फोन मिलेगा वापस, सरकार 17 मई...

Phone Tracking: खोया या चोरी हुआ फोन मिलेगा वापस, सरकार 17 मई को लॉन्च करेगी CEIR सिस्टम

Published on

- Advertisement -

न्यूज डेस्क
मोबाइल चोरी होना और उसका गलत इस्तेमाल होना आम बात है। फोन खोने या चोरी होने के बाद पुलिस कंप्लेन, एफआईआर दर्ज कराना लोगों के लिए बेहद परेशानी वाला काम होता है। लेकिन, अब आप अपना चोरी हुआ फोन खुद टैक और ब्लॉक कर सकेंगे। यह सिस्टम आपको कानूनी पचडे से बचाने में सक्षम होगा। कोई भी आपका फोन चोरी करके आपराधिक घटना को भी अंजाम नहीं दे सकेगा। केंद्र की मोदी सरकार इस नई व्यवस्था को 17 मई से लॉन्च करने जा रही है।

दरअसल केंद्र सरकार इस हफ्ते एक ट्रैकिंग सिस्टम शुरू करने जा रही है। दिल्ली स्थित सेंटर फॉर डिवेलपमेंट ऑफ टेलिमेटिक्स (सीडॉट) महाराष्ट्र, कर्नाटक और नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र समेत कुछ टेलिकॉम सर्कल में सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) सिस्टम को प्रायोगिक आधार पर चला रहा है। एक अधिकारी ने कहा कि अब इस सिस्टम को पूरे भारत में शुरू किया जा सकता है। 17 मई को यह सिस्टम लॉन्च किया जाएगा। सीडॉट के सीईओ और प्रॉजेक्ट बोर्ड के चेयरमैन राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि सिस्टम तैयार है और अब इसे इसी तिमाही में पूरे भारत में तैनात किया जाएगा।

CDoT द्वारा तैयार किया गया सिस्टम

इस टैंकिग सिस्टम केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (CEIR) को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन CDoT द्वारा तैयार किया गया है। सीडीओटी में सीईओ और प्रोजेक्ट बोर्ड के अध्यक्ष राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि इस सिस्टम को पूरे भारत में लॉन्च किया जाएगा। इससे लोग अपने खोए हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक और ट्रैक कर सकेंगे।

कैसे काम करेगा CEIR सिस्टम?

मोबाइल के चोरी होते ही CEIR वेबसाइट ceir.gov in या KYM ऐप ओपन करना होगा। उसके बाद CEIR वेबसाइट पर ब्लॉक स्टोलन/ लॉस्ट मोबाइल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ओपन होते ही सारी डिटेल फिल करनी होगी। चोरी हुए मोबाइल में लगे सिम का नंबर, डिवाइस ब्रांड, मॉडल, एक मोबाइल की फोटो और अन्य सभी डिटेल फिल करने के बाद सबमिट करना होगा।

8,498 चोरी हुए फोन अब तक बरामद

यह सिस्टम अभी तक सफल माना जा रहा है। वेबसाइट के मुताबिक, अब तक 4,79,530 मोबाइल ब्लॉक किया जा चुका है। इस सिस्टम के जरिए 2,42,920 फोन ट्रैक किए जा चुके हैं। वहीं 8,498 फोन खोज भी निकाले गए हैं। महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने 1.28 करोड़ के 711 फोन बरामद किए हैं।

Latest articles

आखिर नसीरुद्दीन साह ने क्यों कहा कि मुसलमानो के खिलाफ नफरत फैशन हो गया है ?

न्यूज़ डेस्क दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। वे अकसर ...

जानिए आखिर राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा का मकसद क्या है ?

 न्यूज़ डेस्क राहुल गाँधी आज अमेरिका के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। वहां राहुल गाँधी...

महाराष्ट्र में कांग्रेस के एकमात्र सांसद बालू धानोरकर का निधन

न्यूज़ डेस्क महाराष्ट्र से कांग्रेस के एकमात्र सांसद सुरेश उर्फ बालू धानोरकर निधन हो...

अगर विपक्षी एकता सफल हुई तो नीतीश बनेंगे संयोजक !

अखिलेश अखिल अगर पटना का विपक्षी महाजुटान सफल हो गया तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार...

More like this

आखिर नसीरुद्दीन साह ने क्यों कहा कि मुसलमानो के खिलाफ नफरत फैशन हो गया है ?

न्यूज़ डेस्क दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। वे अकसर ...

जानिए आखिर राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा का मकसद क्या है ?

 न्यूज़ डेस्क राहुल गाँधी आज अमेरिका के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। वहां राहुल गाँधी...

महाराष्ट्र में कांग्रेस के एकमात्र सांसद बालू धानोरकर का निधन

न्यूज़ डेस्क महाराष्ट्र से कांग्रेस के एकमात्र सांसद सुरेश उर्फ बालू धानोरकर निधन हो...