Homeटेक्नोलॉजीGoogle Maps पर अब घर बैठे देख सकेंगे पूरी दुनिया का नजारा,...

Google Maps पर अब घर बैठे देख सकेंगे पूरी दुनिया का नजारा, आ रहा है ये शानदार फीचर, सबसे पहले इन 15 शहरों में होगा शुरू

Published on

न्यूज डेस्क

गूगल ने I/O इवेंट में गूगल मैप्स का एक नया फीचर लॉन्च किया है। यदि आप iOS और Android पर Google Map को नेविगेट करते हैं, तो आप जल्द ही ट्रैफिक, चौराहों, मौसम के अलावा कई दूसरी चीजें भी ढूंढ पाएंगे। आप अधिक व्यापक रूट्स देखने में सक्षम होंगे। दरअसल मार्गों को शामिल करने के लिए Google मैप्स पिछले साल पेश किए गए इमर्सिव व्यू का विस्तार कर रहा है।

लोगों के सफर को आसान बनाएगा नया फीचर

Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने I/O 2023 कीनोट के दौरान कहा कि Google मैप्स हर दिन 20 बिलियन किलोमीटर की दिशा प्रदान करता है। अब नया इमर्सिव व्यू फीचर लोगों के सफर को आसान बना देगा। चाहे आप वॉकिंग कर रहे हों, साइकिल चला रहे हों या कोई गाड़ी। इमर्सिव व्यू फीचर iOS, एंड्रॉयड और गूगल मैप्स तीनों प्लेटफॉर्म पर काम करेगा।

इमर्सिव व्यू क्या है?

गूगल मैप्स का इमर्सिव व्यू करोड़ों स्ट्रीट व्यू और हवाई इमेज को मर्ज करने के लिए कंप्यूटर विजन और एआई के जरिए एक साथ जोड़ता है। रूट्स के लिए इमर्सिव व्यू उसी तरह से काम करता है, जिससे आप इसे शुरू करने से पहले समझने में मदद करने के लिए प्रीव्यू देखते हैं। रूट्स के लिए इमर्सिव व्यू आपको एक बार में अपने रूट के बारे में सभी आवश्यक जानकारी देखने की अनुमति देता है। यह फीचर आपकी यात्रा के दौरान बाइक लेन, फ़ुटपाथ, चौराहे और पार्किंग स्थल को दिखाता है।

इन 15 शहरों में होगा पहले लॉन्च

गूगल आने वाले कुछ महीनों में Map Immersive View फीचर को 15 शहरों में लॉन्च कर सकता है। ये शहर न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस, फ्लोरेंस, अम्स्टरडम, सैन फ्रांसिस्को, वेनिस, सिएटल, टोक्यो, सैन जोस, लास वेगास, बर्लिन, लॉस एंजिल्स, डबलिन और मायामी भी शामिल होंगे।

क्या होगी सुविधा

इमर्सिव व्यू फीचर iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध होगा। दोनों यूजर्स को इस फीचर का लाभ मिल सकेगा। इस फीचर के जरिए यूजर पहले ही यात्रा किए जाने वाली जगह का लाइव व्यू देख सकेगा। ये फीचर कंप्यूटर विजन और AI का इस्तेमाल करता है, जिससे एयरियल इमेजो और सड़क दृश्य को बिलियनों तक जोड़ने के साथ दुनिया का एक डिजिटल मॉडल बनाने में मदद मिल सकती है।

इस फीचर के इस्तेमाल से आप पहले ही जान सकेंगे कि कौन सी जगह कैसी नजर आती है। इतना ही नहीं आपको पहले ही जानकारी मिल सकेगी कि रास्ते में कोई गली या जगह पतली, चौड़ी या किस तरह की है, जिससे कार ले जाने वालों को बड़ी मदद मिल सकती है। हालांकि, गूगल ने अब तक इस फीचर को भारत में पेश करने की कोई जानकारी नहीं दी है।

Latest articles

यूपी पॉलिटिक्स : क्या यादव समाज के लोग अब खूंटे से बंधे रहना नहीं चाहते ?

न्यूज़ डेस्क आसन्न लोकसभा चुनाव में सभी दलों की नजर जातीय समीकरण पर टिकी हुई...

संयुक्त राष्ट्र ने कहा- उम्मीद है कि भारत में हर किसी के अधिकारों की रक्षा की जाएगी

न्यूज़ डेस्क संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें...

आखिर उमा भारती को बीजेपी ने स्टार प्रचारक क्यों नहीं बनाया ?

न्यूज़ डेस्क क्या मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भर्ती...

मुख्तार अंसारी की मौत पर सियासी जंग,अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना 

न्यूज़ डेस्क एक तरफ लोकसभा चुनाव की तैयारी  चल रही है  दूसरी तरफ यूपी की...

More like this

यूपी पॉलिटिक्स : क्या यादव समाज के लोग अब खूंटे से बंधे रहना नहीं चाहते ?

न्यूज़ डेस्क आसन्न लोकसभा चुनाव में सभी दलों की नजर जातीय समीकरण पर टिकी हुई...

संयुक्त राष्ट्र ने कहा- उम्मीद है कि भारत में हर किसी के अधिकारों की रक्षा की जाएगी

न्यूज़ डेस्क संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें...

आखिर उमा भारती को बीजेपी ने स्टार प्रचारक क्यों नहीं बनाया ?

न्यूज़ डेस्क क्या मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भर्ती...