Homeटेक्नोलॉजी108MP कैमरा के साथ आएगा Honor X7b 5G स्मार्टफोन, फोन में 6000mAh...

108MP कैमरा के साथ आएगा Honor X7b 5G स्मार्टफोन, फोन में 6000mAh बैटरी से मिलेगा सुपर पावर

Published on

विकास कुमार
स्मार्टफोन ब्रैंड ऑनर ने बिना किसी शोर शराबे के अपनी डिवाइस ऑनर एक्स सेवन बी फाइव जी को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ऑनर की ग्लो बल वेबसाइट पर प्रोडक्ट लिस्ट किया है। ध्यान देने वाली बात है कि दिसंबर महीने में ऑनर एक्स सेवन बी फोर जी मॉडल को लॉन्च किया गया था। नए ऑनर फोन में कंपनी ने ऑनर एक्स सेवन बी फाइव जी में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है।आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के दाम और प्रमुख फीचर्स।

ऑनर एक्स सेवन बी फाइव जी के प्राइस और उपलब्धता की जानकारी अभी नहीं है। यह तीन शेड्स में लिया जा सकेगा, जिसमें मिडनाइट ब्लैक, क्रिस्टल सिल्वर और एमराल्ड ग्रीन शामिल हैं। गिज्मो चाइना ने लिखा है कि ऑनर एक्स सेवन बी फाइव जी हाल में आए ऑनर 90 स्मार्ट के जैसा है। उसे लगभग 22 हजार 555 रुपए में लाया गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि ऑनर एक्स सेवन बी फाइव जी में सिक्स पॉइंट एट इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलने वाले ऑनर एक्स सेवन बी फाइव जी में मेजिक ओएस सेवन प्वाइंट टू की लेयर है।

ऑनर एक्स सेवन बी फाइव जी में एक सौ आठ मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही डेप्थ और मैक्रो शॉट्स के लिए फोन में 2 एमपी का सेकंडरी लेंस है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इस फोन में दिया गया है। ऑनर एक्स सेवन बी फाइव जी में दिए गए डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम है। इसमें इंटरनल स्टोारेज दो सौ 56 जीबी है। फोन में छह हजार एमएएच की बैटरी है, जो कि 35 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अच्छी बात है कि फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड लगाकर और एक्सटेंड किया जा सकता है। इन सबके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी-टाइप सी पोर्ट और डुअल स्पीकर भी इस फोन में मिलते हैं। इस डिवाइस का वजन एक सौ 99 ग्राम है।

Latest articles

KKR vs DC: कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत, प्लेऑफ का रास्ता साफ, दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया

न्यूज डेस्क आईपीएल 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के...

सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल से किया कई सवाल

आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग...

More like this