Homeदेशपश्चिम बंगाल : तामलुक लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार अभिजीत के खिलाफ...

पश्चिम बंगाल : तामलुक लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार अभिजीत के खिलाफ टीएमसी ने दर्ज कराई शिकायत 

Published on

न्यूज़ डेस्क
तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग में तामलुक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। दरअसल, भाजपा उम्मीदवार पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया गया है। टीएमसी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टीएमसी कानूनी कार्रवाई का भी सहारा लेगी। टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय ने सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करके शिष्टाचार की सारी सीमाएं पार कर दी।”

गुरुवार को जारी एक वीडियो में जस्टिस गंगोपाध्याय को यह कहते हुए सुना गया कि ममता बनर्जी को कितनी कीमत पर बेचा जा रहा है। इस वीडियो के जारी होने के बाद ही टीएमसी लगातार भाजपा पर निशाना साध रही है। टीएमसी ने इसे महिलाओं का अपमान करने की भाजपा की गारंटी करार दिया। वहीं, भाजपा ने इस वीडियो क्लिप की प्रमाणिकता पर संदेह जताया है।

टीएमसी नेता शशि पांजा ने कहा कि गंगोपाध्याय एक उम्मीदवार और पूर्व न्यायाधीश हैं। उन्होंने आगे कहा, “वह बंगाल की संतान हैं उनकी ऐसी भाषा को लेकर हम बंगाल के लोग ही अपमानित हैं। भाजपा नेतृत्व को लगता है कि जो व्यक्ति जितना गंदा बयान देता है, जितना किसी को अपमानित करता है वह उतना ही ऊपर जाता है, भाजपा का प्रमोशन इसी पर निर्भर करता है? 

भाजपा को इसपर जवाब देना होगा। उन्होंने कल जो टिप्पणी की उसे बंगाल की जनता ने देखा है और हमने चुनाव आयोग में यह शिकायत भी की है। यह ‘मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट है या मोदी कोड ऑफ कंडक्ट’? एमसीसी में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के मुताबिक ऐसे बयान नहीं दिए जा सकते हैं, ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।” शशि पांजा ने बताया कि इस मामले में कानूनी सहारा भी लिया जाएगा।

Latest articles

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

More like this

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...