HomeखेलWorld Cup 2023,AFG vs PAK: विश्वकप का तीसरा बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को...

World Cup 2023,AFG vs PAK: विश्वकप का तीसरा बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को रौंदकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

Published on

न्यूज डेस्क
अफगानिस्तान ने सोमवार को पाकिस्तान को हराकर वर्ल्डकप 2023 का तीसरा सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है। चेन्नई में खेले गये इस मुकाबले को अफगानिस्तान ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 282 रन का चुनौती पूर्ण स्कोर खड़ा किया। जिसे अफगानिस्तान ने दो विकेट खोकर आसानी से मैच अपने नाम कर दिया। अफगानिस्तान के लिए गुरबाज ने 65 और इब्राहिम जादरान ने 87 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, रहमत शाह ने 77 और कप्तान शाहिदी 48 रन बनाकर नाबाद लौटे। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने 74 रन बनाए और अबदुल्लाह शफीक ने 58 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान की इस विश्व कप 2023 में यह लगातार तीसरी हार है। वहीं, अफगानिस्तान ने दूसरा उलटफेर करने के साथ ही अंकतालिका में बड़ी छलांग लगाई है। अब यह टीम छठे स्थान पर आ गई है, जबकि गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम आखिरी पायदान पर है।

इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक ने अर्धशतक लगाया। बाबर ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। अब्दुल्ला शफीक ने 58 रन की पारी खेली। आखिरी ओवरों में शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को 282 रन तक पहुंचाया। दोनों ने 40-40 रनों का योगदान दिया। सऊद शकील ने 25 और इमाम उल हक ने 17 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान आठ रन ही बना सके। शाहीन अफरीदी तीन रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान के लिए नूर अहमद ने तीन और नवीन उल हक ने दो विकेट लिए। मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह ओमरजई को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत शानदार रही और ओपनर बल्लेबाजों ने शतकीय साझोदारी करते हुए 130 रन बनाए। इस साझेदारी ने अफगानिस्तान के लिए मजबूत नीव रखते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी। गुरबाज और इब्राहिम ने पावरप्ले में ही 60 रन जोड़ लिए। गुरबाज 65 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद इब्राहिम ने रहमत शाह के साथ मिलकर 60 रन जोड़े। इब्राहिम 87 रन के स्कोर पर आउट हुए, लेकिन इसके बाद अफगानिस्तान का कोई विकेट नहीं गिरा।

शहीदी और रहमत शाह ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 96 रन की साझेदारी कर अफगानिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिला दी। पाकिस्तान के शाहीन और हसन अली को एक-एक विकेट मिले, लेकिन यह अफगानिस्तान को यादगार जीत से नहीं रोक सके। किसी विश्व कप में पहली बार अफगानिस्तान की टीम दो मैच जीती है। वहीं, वनडे में पहली बार पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। अब पाकिस्तान की टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है। पाकिस्तान के लिए इस वर्ल्डकप में अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और इस हार के बाद उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदो को बड़ा झटका लग सकता है।

 

Latest articles

भारत के लिए राहत की सांस, ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट से बाहर

पर्थ टेस्ट में जीत के जोश से लबरेज टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज...

लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का मिल रहा संरक्षण! केंद्र सरकार पर भड़के अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम से दोनों गठबंधन पेशोपेश में

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को हुए मतदान का चुनाव परिणाम 23...

बिहार के युवकों को चीन-पाकिस्तान के हाथों बेच साइबर अपराध में लगाते  हैं एजेंट!

देश के 22 जगहों पर गुरुवार को राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी(NIA) ने छापेमारी की है।बिहार...

More like this

भारत के लिए राहत की सांस, ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट से बाहर

पर्थ टेस्ट में जीत के जोश से लबरेज टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज...

लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का मिल रहा संरक्षण! केंद्र सरकार पर भड़के अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम से दोनों गठबंधन पेशोपेश में

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को हुए मतदान का चुनाव परिणाम 23...