न्यूज डेस्क
दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान ने आठ विकेट से हरा दिया है। टी इंडिया की टूर्नामेंट में यह पहली हार है। रविवार को खेले गये मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 259 रन बनाए। पाकिस्तान ने 47 ओवर में 2 ही विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आदर्श और अर्शिन ने भारत को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन 39 रनों के योग पर भारत का पहला विकेट गिरा। कुलकर्णी 24 रन बनाकर आउट हो गए। रूद्रा पटेल ने एक रन बनाया। आदर्श और उदय ने फिर टीम को संभालने की कोशिश की और स्कोर 139 रनों पर ले गए और इसी स्केर पर इस साझेदारी का अंत हो गया। आदर्श को अराफत मिन्हास ने पवेलियन की राह दिखाई। सरफराज खान के भाई मुशीर खान सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। यहां से फिर लगातार विकेट गिरते गए और भारतीय टीम बड़ा स्कोर नहीं कर सकी और निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 259 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा सकी।
भारत के लिए इस मैच में तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए लेकिन छह बल्लेबाज दहाई के अंक में भी नहीं पहुंच सके। सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने 62, कप्तान उदय शरण ने 60 और सचिन दास ने 58 रनों की पारी खेली। इन तीनों के अलावा सिर्फ एक और बल्लेबाज ही दहाई के अंक में पहुंच सका। विकेटकीपर अरावेली अविनाश ने 11 रन बनाए।
पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद जीशान ने 46 रन देकर 4 विकेट लिए। जीशान के अलावा आमिर हसन और उबैद शाह को 2-2 सफलताएं मिलीं। वहीं अराफात मिन्हास को एक विकेट मिला।
260 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 5वें ओवर में पहला विकेट गंवा दिया। शामिल हुसैन 8 ही रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद शाहजैब खान ने अजान अवैश के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत बुनियाद दे दी। शाहजैब 63 रन बनाकर आउट हुए लेकिन अवैश टिके रहे। उन्होंने सेंचुरी लगाई और कप्तान साद बैग (68 रन) के साथ 125 रन की अविजित साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। भारत के लिए दोनों विकेट मुरुगन अभिषेक को मिले।
टीम इंडिया इस वक्त 2 मैचों में एक जीत और एक हार के बाद 2 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। 2 ही पॉइंट्स के साथ अफगानिस्तान तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान पहले और नेपाल चौथे नंबर पर है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को नेपाल के खिलाफ आखिरी मैच जीतना ही होगा। साथ ही अफगानिस्तान से बेहतर रन रेट भी रखना होगा। एशिया कप के दोनों सेमीफाइनल 15 और फाइनल 17 दिसंबर को खेला जाएगा। भारत ने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया था।