HomeखेलParis Paralympics 2024: भारत ने एक ही दिन में जीते 8 मेडल,...

Paris Paralympics 2024: भारत ने एक ही दिन में जीते 8 मेडल, इन खिलाड़ियों ने किया देश का नाम रोशन

Published on

न्यूज डेस्क
पैरालंपिक में भारत का कमाल का प्रदर्शन जारी है भारतीय एथलीटों ने पैरालंपिक गेम्स 2024 के 5वें दिन इतिहास रच दिया। भारत ने पैरालंपिक में सोमवार को कुल 8 मेडल जीत लिए हैं। इससे पहले पैरालंपिक के इतिहास में भारत ने एक ही दिन इतने मेडल नहीं जीते थे। इसी के साथ भारत के पास अब कुल 15 मेडल हो गए हैं। जिसके कारण हमें मेडल टैली में फायदा हुआ है। भारत अब 15वें स्थान पर है। 5वें दिन का खेल शुरू होने से पहले भारत के पास 7 मेडल थे और वह 27वें स्थान पर थे।

पेरिस पैरालंपिक के पांचवें दिन सुमित अंतिल ने जैवलिन थ्रो में रिकॉर्ड 70.59 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह भारत का दिन का सातवां पदक रहा। सुमित के अलावा इस स्पर्धा में भारत के संदीप और संदीप संजय सरगर भी हिस्सा ले रहे थे, संदीप जहां चौथे स्थान पर रहे तो संदीप सरगर सातवें स्थान पर रहे। सुमित से पहले तीरंदाज शीतल देवी और राकेश कुमार ने मिक्स्ड टीम कंपाउड ओपन में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। यह भारत के लिए दिन का छठा पदक रहा।

सोमवार को ही भारत ने बैडमिंटन में पांच मेडल जीते। नितेश कुमार ने पुरुषों के मेंस सिंग्लस SL3 मैच में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया तो वहीं तुलसीमथी मुरुगेसन को महिला एकल में स्वर्ण पदक मैच में चीन की किउ ज़िया यांग के खिलाफ हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। दिन का तीसरा मेडल मनीषा रामदास ने दिलाया। मनीषा ने डेमनार्क की कैथरीन रोसेनग्रेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। जबकि सुहास यतिराज ने सिल्वर अपने नाम करके भारत को बैडमिंटन में चौथा पदक दिलाया है। सुहास को गोल्ड मेडल मैच में पुरुष एकल एसएल4 स्पर्धा के फाइनल में फ्रांस के लुकास माजूर से सीधे गेमों में हार का सामना करना पड़ा। दिन का आखिरी मेडल नित्या ने दिलाया, जिन्होंने ब्रॉन्ज जीता।

बता दें, ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने लगातार दो पैरालंपिक खेलों में मेडल टैली में दहाई का आंकड़ा पार किया है। भारत ने टोक्यो में 19 पदक जीते थे। पेरिस में भारत अभी तक 15 पदक जीत चुका है।

मेडल टैली पर एक नजर डालें तो पहले स्थान पर चीन पहले स्थान पर है। उसके पास कुल 87 मेडल हैं। जिसमें 43 गोल्ड, 30 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज शामिल है। दूसरे स्थान पर ग्रेट ब्रिटेन है। उसने 29 गोल्ड, 15 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। तीसरे स्थान पर 42 मेडल के साथ अमेरिका मौजूद है। जिसमें 13 गोल्ड, 19 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल शमिल हैं।

Latest articles

आखिर पैसा जाता कहां है?

सरकारी खजाने में पैसा कैसे जमा होता है? यह समझने के लिए आपका अर्थशास्त्री...

शुक्रिया कहने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल

कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बड़ी आस्था है।यही वजह...

पीएम नरेंद्र मोदी का जम्मू-कश्मीर में चुनावी अभियान,चुनाव को तीन खानदान और युवाओं के बीच का बताया चुनाव

अपनी पार्टी और पार्टी समर्थित उम्मीदवार की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव...

डॉक्टरों की हड़ताल से उड़ी ममता बनर्जी की नींद, धरना स्थल पर पहुंचकर की मुलाकात

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को जूनियर डॉक्टर से दरिंदगी के बाद प्रदर्शन...

More like this

आखिर पैसा जाता कहां है?

सरकारी खजाने में पैसा कैसे जमा होता है? यह समझने के लिए आपका अर्थशास्त्री...

शुक्रिया कहने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल

कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बड़ी आस्था है।यही वजह...

पीएम नरेंद्र मोदी का जम्मू-कश्मीर में चुनावी अभियान,चुनाव को तीन खानदान और युवाओं के बीच का बताया चुनाव

अपनी पार्टी और पार्टी समर्थित उम्मीदवार की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव...