न्यूज डेस्क
न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को बांग्लादेश को वनडे विश्व कप के 11वें मैच में आठ विकेट से हरा दिया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 245 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 42.5 ओवर में दो विकेट पर 248 रन बनाकर मैच को जीत लिया। टूर्नामेंट में यह उसकी यह लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले उसने इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी।
विश्व कप में बांग्लादेश पर न्यूजीलैंड की यह छठी जीत है। उसे अब तक बांग्लादेशी टीम के खिलाफ इस टूर्नामेंट के इतिहास में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। एक टीम के खिलाफ विश्व कप में बिना हारे लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में न्यूजीलैंड की टीम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गई। उसने वेस्टइंडीज की बराबरी कर ली है। वेस्टइंडीज का जिम्बाब्वे के खिलाफ रिकॉर्ड 6-0 है। वहीं, भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ 7-0 और पाकिस्तान का श्रीलंका के खिलाफ 8-0 है।
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। मैच की पहली गेंद पर फॉर्म में चल रहे लिटन दास को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया। बोल्ट की ओवर पिच गेंद को फ्लिक करके बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर कैच दिया। दूसरे सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन (16) ने फर्ग्यूसन की गेंद पर स्क्वायर लेग पर आसान कैच देने से पहले अपनी संक्षिप्त पारी में कुछ आकर्षक शॉट लगाए। मेहदी हसन मीराज (30) पर पारी संवारने का जिम्मा था, लेकिन वह भी फर्ग्यूसन की शॉर्ट पिच गेंद पर सीमा रेखा पर कैच दे बैठे। मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। अनुभवी खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने नाबाद 41 और कप्तान शाकिब अल हसन ने 40 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन, ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 89 रन बनाए। कप्तान केन विलियम्सन ने 78 रन की पारी खेली। वह हाथ के अंगूठे में चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए। डेवोन कॉन्वे ने 45 रन का योगदान दिया। रचिन रवींद्र नौ रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 16 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजूर रहमान और शाकिब अल हसन को एक-एक सफलता हासिल की।