HomeखेलLausanne Diamond League:नीरज चोपड़ा ने चोट के बावजूद कर दिया कमाल, लुसाने...

Lausanne Diamond League:नीरज चोपड़ा ने चोट के बावजूद कर दिया कमाल, लुसाने डायमंड लीग 2024 में फेंका ओलंपिक से भी दूर भाला

Published on

न्यूज डेस्क
भारतीय स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने 22 अगस्त गुरुवार को लुसाने डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन किया। नीरज 89.49 मीटर के सीजन के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले नीरज अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे, लेकिन अंतिम प्रयास में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और दूसरे स्थान पर पहुंच गए, लेकिन एक बार फिर 90 मीटर की दूरी से चूक गए। एंडरसन पीटर्स इस दिन सर्वश्रेष्ठ दिखे, क्योंकि उन्होंने मीटिंग रिकॉर्ड तोड़ दिया और 90.61 मीटर थ्रो के साथ पहले स्थान पर रहे।

जैकब वदलेज और नीरज चोपड़ा को यहां की परिस्थितियों से जूझना पड़ा। क्योंकि चेक गणराज्य के थ्रोअर वदलेज 7वें नंबर पर रहे। नीरज ने 82.10 के थ्रो के साथ शुरुआत की। और राउंड 1 के अंत में चौथे स्थान पर थे। एंडरसन पीटर्स ने उस समय 86.36 के शानदार थ्रो के साथ शुरुआती बढ़त हासिल कर ली थी, जबकि जैकब वदलेज शुरू में संघर्ष करते दिखे। नीरज का दूसरा प्रयास बेहतर रहा। उन्होंने 83.21 मीटर थ्रो के साथ शीर्ष 3 में वापसी। इसके बाद पीटर्स ने 88.49 मीटर थ्रो किया जबकि जूलियन वेबर ने 87.08 मीटर के साथ उनका पीछा किया और धीरे-धीरे दोनों ने बाकी प्रतियोगियों से दूरी बनानी शुरू कर दी। यूक्रेन के आर्टुर फेल्फनर ने 83.38 मीटर थ्रो किया जिससे नीरज एक बार फिर चौथे स्थान पर खिसक गए।

नीरज चोपड़ा का तीसरा थ्रो केवल 83.13 मीटर था, क्योंकि अब उनके रैंकिंग में और नीचे खिसकने का खतरा था। हालांकि, वे शीर्ष 4 में बने रहे, लेकिन थ्रो अभी भी उनके मानकों से काफी नीचे रहे। चौथा थ्रो 82.34 मीटर था, इसलिए वे उसी स्थान पर बने रहे। 5वें प्रयास में नीरज ने अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया और 85.58 मीटर की दूरी तय करके शीर्ष 3 में जगह बनाई। अंतिम प्रयास में केवल शीर्ष 3 ही शामिल थे और पीटर्स ने शानदार अंदाज में 90.61 मीटर थ्रो के साथ मीट रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके बाद नीरज ने 89.49 मीटर थ्रो के साथ अपने सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और वेबर को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए। अंत में जर्मन खिलाड़ी तीसरे स्थान पर रहे।

डायमंड लीग के 3 लेग मैच हो चुके हैं। नीरज ने दोनों लेग मैचों से कुल 14 अंक अर्जित किए हैं। फाइनल के लिए आखिरी लेग मैच 5 सितंबर को ज्यूरिख में आयोजित होगा। लीग मुकाबलों के खत्म होने के बाद टॉप 6 में रहने वाले एथलीटों को फाइनल का टिकट मिलेगा। डायमंड लीग का फाइनल 13-14 सितंबर के आयोजित होगा।

Latest articles

राहुल के दावों पर ब्राजीलियन मॉडल का रिएक्शन,मेरा भारत में वोट डालना अविश्वसनीय

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने वोट चोरी वाले आरोप को और तेज किया...

सुबह की चाय और टोस्ट बन सकते हैं सेहत के दुश्मन,एक्सपर्ट्स ने बताए इसके नुकसान

सुबह का समय एक कप गर्म चाय के साथ कुरकुरा टोस्ट का सेवन अब...

लैपटॉप की गंदी स्क्रीन को इन तरीकों से करें साफ, एकदम चमक उठेगी

लगातार यूज करने से लैपटॉप की स्क्रीन धूल और फिंगरप्रिंट आदि के कारण गंदी...

जंगलराज और सुशासन के बीच जनता की दीवार,महागठबंधन पर जमकर बरसे PM मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को भागलपुर स्थित हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री...

More like this

राहुल के दावों पर ब्राजीलियन मॉडल का रिएक्शन,मेरा भारत में वोट डालना अविश्वसनीय

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने वोट चोरी वाले आरोप को और तेज किया...

सुबह की चाय और टोस्ट बन सकते हैं सेहत के दुश्मन,एक्सपर्ट्स ने बताए इसके नुकसान

सुबह का समय एक कप गर्म चाय के साथ कुरकुरा टोस्ट का सेवन अब...

लैपटॉप की गंदी स्क्रीन को इन तरीकों से करें साफ, एकदम चमक उठेगी

लगातार यूज करने से लैपटॉप की स्क्रीन धूल और फिंगरप्रिंट आदि के कारण गंदी...