HomeखेलIPL Playoffs 2023 : इन चार टीमों में होगी प्लेऑफ की जंग,...

IPL Playoffs 2023 : इन चार टीमों में होगी प्लेऑफ की जंग, जानिए कब और कहां होंगे मुकाबले

Published on

न्यूज डेस्क
आईपीएल 2023 का लीग स्टेज रविवार को समाप्त हो गया है। रविवार को समाप्त हुए लीग दौर के बाद अब प्लेऑफ की पूरी तस्वीर भी साफ हो गयी है। लीग स्टेज के आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया और इसके साथ ही आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई और रविवार को हुए पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराने वाली मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बनी। इसके साथ ही प्लेऑफ का शेड्यूल भी फाइनल हो गया। मुंबई इंडियंस लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रही। हालांकि आरसीबी के पास भी 16 अंक तक पहुंचने का मौका था और उसका रन रेट भी मुंबई से बेहतर था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस 16वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। गुजरात ने अपने 14 में से 9 मैचों में जीत हासिल कर 18 अंक हासिल किए थे। ऐसे में पॉइंट्स टेबल में वह पहले स्थान पर रही।

पहला क्वालिफायर गुजरात और चेन्नई के बीच 23 मई को

आईपीएल 2023 के लीग स्टेज खत्म होने के बाद गुजरात टाइटंस 20 अंक के साथ पहले और चेन्नई सुपर 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। इन दोनों टीमों के बीच क्वालिफायर-1 खेला जाएगा। ये मुकाबला 23 मई को चेन्नई में खेला जाएगा।

दूसरा क्वालिफायर 26 मई को

क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम सीधे 28 मई को होने वाले फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, हारने वाली टीम बाहर नहीं होगी, उसे फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका मिलेगा और वो क्वालिफायर-2 खेलेगी, जो 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। क्वालिफायर-2 की दूसरी टीम एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली होगी, जो पॉइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीमों के बीच होगा।

मुंबई-लखनऊ के बीच एलिमिनेटर

इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स 17 अंकों के साथ तीसरे और मुंबई इंडियंस 16 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर रही। अब इन दोनों के बीच 24 मई को चेन्नई में ही एलिमिनेटर खेला जाएगा। इस मैच में जो टीम हारेगी, उसका आईपीएल सफर खत्म हो जाएगा। वहीं, जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 खेलेगी और ये मुकाबला जो टीम जीतेगी, वो दूसरी फाइनलिस्ट होगी। फाइनल 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Latest articles

अगले महीने यूक्रेन जाएंगे मोदी, रूस – यूक्रेन युद्ध के समाप्त होने के आसार

    पीएम मोदी के अगले महीने अगस्त में यूक्रेन दौरा करने की बात सामने आ...

आखिर प्रियंका गाँधी ने गाजा में इजरायल के हमले की निंदा क्यों की है ?

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नेगाजा में मारे जा रहे निर्दोष लोगों पर चिंता...

कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ ,तीन जवान जख्मी !

न्यूज़ डेस्क जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है,...

क्या झारखंड को भी बांटने की तैयारी की जा रही है ?

अखिलेश अखिल पिछले दिन पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से को काटकर एक अलग प्रदेश या...

More like this

अगले महीने यूक्रेन जाएंगे मोदी, रूस – यूक्रेन युद्ध के समाप्त होने के आसार

    पीएम मोदी के अगले महीने अगस्त में यूक्रेन दौरा करने की बात सामने आ...

आखिर प्रियंका गाँधी ने गाजा में इजरायल के हमले की निंदा क्यों की है ?

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नेगाजा में मारे जा रहे निर्दोष लोगों पर चिंता...

कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ ,तीन जवान जख्मी !

न्यूज़ डेस्क जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है,...