HomeखेलIPL 2023: मुंबई ने गुजरात को 27 रन से हराया,राशिद के हरफनमौला...

IPL 2023: मुंबई ने गुजरात को 27 रन से हराया,राशिद के हरफनमौला खेल पर भारी पड़ा सूर्यकुमार का शतक

Published on

न्यूज डेस्क
आईपीएल 2023 के 57वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हरा दिया। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के शतक के चलते पांच विकेट पर 218 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात की टीम आठ विकेट पर 191 रन ही बना सकी और मैच 27 रन से हार गई। हालांकि, इस हार के बावजूद गुजरात 16 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं, मुंबई की टीम जीत के बाद 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने शानदार शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी ने पावरप्ले में 61 रन जोड़े। हालांकि, पावरप्ले खत्म होते ही राशिद खान ने दोनों को आउट कर मैच में गुजरात की वापसी कराई। ईशान किशन 31 और रोहित 29 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद राशिद ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे नेहल वधेरा को भी 15 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।


तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार ने विष्णु विनोद के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। विष्णु 20 गेंद में 30 रन बनाकर मोहित शर्मा का शिकार बने, लेकिन सूर्या जमे रहे और नाबाद 103 रन बनाकर वापस लौटे। अंत में टिम डेविड पांच रन बनाकर आउट हुए और ग्रीन तीन रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन सूर्यकुमार के तूफानी शतक के चलते मुंबई की टीम पांच विकेट पर 218 रन बनाने में सफल रही। सूर्यकुमार ने 11 चौके और छह छक्के लगाए और आईपीएल में यह उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन है।

219 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही। ऋद्धिमान साहा सिर्फ दो रन बनाकर आकाश मधवाल का शिकार बने। कप्तान हार्दिक भी कुछ खास नहीं कर पाए और चार बनाकर आउट हो गए। इसके बाद गिल भी छह रन बनाकर मधवाल का दूसरा शिकार बने। 26 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद गुजरात की टीम मुश्किल में आ गई थी। इसके बाद विजय शंकर भी 29 रन बनाकर आउट हो गए। अभिनव मनोहर दो रन बनाकर आउट हुए और 55 रन के स्कोर पर गुजरात की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने मिलकर गुजरात की पारी को संभाला। दोनों ने संभलकर खेलते हुए छठे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की, लेकिन मिलर 41 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल तेवतिया भी 14 रन बनाकर आउट हुए । इसके बाद राशिद ने 32 गेंद में 10 छक्के और तीन चौकों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए लेकिन वह भी टीम की हार को टाल नहीं सके।

राशिद खान ने गुजरात टाइटंस के लिए पहले गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 30 रन देकर 4 विकेट झटके। मैच के दौरान वह सबसे किफायती गेंदबाज रहे। वहीं टारगेट चेज करते हुए भी उन्होंने अपने बल्ले से एक एतिहासिक पारी खेल डाली। 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए राशिद खान ने 32 गेंदों पर 79 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 3 चौके और 10 छक्के जड़े।

Latest articles

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...

आतंक के आका सुन लें, वे हमेशा हारेंगे’, पीएम मोदी ने कारगिल में कहा

पीएम मोदी द्रास पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने वॉर मेमोरियल में कारगिल युद्ध में...

More like this

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...