न्यूज डेस्क
आईपीएल 2023 के 38वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 257 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मार्कस स्टोइनिस ने 40 गेंदों में 72 रन और काइल मेयर्स ने 24 गेंदों में 54 रन की पारी खेली।
पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब विस्फोटक बल्लेबाज सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह भी धमाकेदार खेल नहीं दिखा पाए और 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पंजाब किंग्स के लिए अथर्व तायडे ने तूफानी 66 रनों की पारी खेली। वहीं, सिकंदर रजा ने 36 रनों का योगदान दिया, लेकिन ये प्लेयर मैच में पंजाब किंग्स को जीत नहीं दिला पाए। लियाम लिविंगस्टोन ने 23 रन, सैम करन ने 21 रन और जितेश शर्मा ने 24 रन बनाए। लखनऊ की टीम के लिए यश ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। नवीन उल हक के खाते में 3 विकेट गए। पंजाब किंग्स की टीम 19.5 ओवर में 201 रन पर सिमट गई। यश ठाकुर ने चार और नवीन उल हक ने तीन विकेट लिए।
लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों ने पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार खेल दिखाया। लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही जब केएल राहुल सिर्फ 9 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद काइल मेयर्स और आयुष बडोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए।
मेयर्स ने 24 गेंदों में 54 रन बनाए। बडोनी ने 24 गेंदों में 43 रन बनाए। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने के विस्फोटक बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने 40 गेंदों में 72 रन बनाए। इसके बाद निकोलस पूरन ने 19 गेंदों में 45 रन बनाए। इन बल्लेबाजों की मदद से ही लखनऊ की टीम ने 257 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए। आईपीएल के इतिहास में ये किसी भी टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।