HomeखेलIPL 2023: राजस्थान रॉयल्स की शर्मनाक हार,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 112 रनों...

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स की शर्मनाक हार,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 112 रनों से रौंदा

Published on

न्यूज डेस्क
आईपीएल 2023 के 60वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान राजस्‍थान रॉयल्‍स को एक ऐसी हार झेलनी पड़ी जो उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। पूरी टीम अपने होम ग्राउंड पर 59 रन पर ऑलआउट हो गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डु प्‍लेसिस और ग्‍लेन मैक्‍सवेल के अर्धशतकों के दम पर आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए।

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान राजस्थान की पूरी टीम ताश पत्तों की तरह बिखर गयी। पूरी टीम 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऑलआउट हो गई। ये राजस्थान रॉयल्स का दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले आरसीबी के खिलाफ ही साल 2009 में राजस्थान रॉयल्स 58 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इस जीत के साथ जहां आरसीबी ने न सिर्फ अंक तालिका में लंबी छलांग लगाते हुए पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, अपने नेट रन रेट में भी सुधार किया है। आरसीबी की प्ले ऑफ की उम्मीद बरकरार है।

इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। कप्तान फॉफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में 42 रन जोड़े. हालांकि, विराट कोहली ने 19 गेंदों में 18 रन की धीमी पारी खेली। पहले विकेट के लिए दोनों 50 रन की साझेदारी की। विराट कोहली को के.एम.आसिफ ने यशस्वी जयसवाल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद कप्तान फैफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने मिलकर पारी को संभाला। डुप्लेसिस ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 55 रन के स्कोर पर फैफ डुप्लेसिस आउट हो गए। डुप्लेसिस के आउट होने के बाद मध्यक्रम एक बार फिर ताश की पत्तों की तरह ढह गया। महिपाल लोरमोर एक रन, दिनेश कार्तिक शून्य रन बनाकर आउट हुए। दूसरे छोर पर खड़े ग्लेन मैक्सवेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 33 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से ग्लेन मैक्सवेल ने 54 रन बनाए. आखिरी के ओवर में अनुज रावत ने 11 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 29 रन बनाए। 20 ओवर में आरसीबी ने पांच विकेट खोकर 171 रन बनाए।


172 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और जॉस बटलर शून्य रन बनाकर आउट हो गए। छह रन के स्कोर पर राजस्थान के दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। कप्तान संजू सैमसन चार रन, जो रूट 10 रन और देवदत्त पडीकल चार रन बनाकर आउट हो गए। 28 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। पावरप्ले में राजस्थान के बल्लेबाज छह विकेट खोकर केवल 31 रन बना सके।

शिमरोन हेटमायर ने 19 गेंद में 35 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की। हालांकि, दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते जा रहे थे। ध्रुव जुरेल एक रन, रविचंद्रन अश्विन शून्य, एडम जांपा दो रन बनाकर आउट हो गए। आखिर में शिमरोन हेटमायर ने 19 गेंदों में चार छक्कों और एक चौके की मदद से 35 रन की पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स के आखिरी तीन विकेट 59 रन के स्कोर पर गिरे। वेन पार्नेल ने तीन विकेट, माइकल ब्रेसवेल ने दो, कर्ण शर्मा ने दो और ग्लेन मैक्सवेल ने एक विकेट लिया।

Latest articles

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...

आतंक के आका सुन लें, वे हमेशा हारेंगे’, पीएम मोदी ने कारगिल में कहा

पीएम मोदी द्रास पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने वॉर मेमोरियल में कारगिल युद्ध में...

More like this

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...