न्यूज डेस्क
फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद खान की मां मेनका ईरानी का शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया। मेनका ईरानी 79 साल की थीं। फराह और साजिद खान की मां मेनका बाल कलाकार डेजी ईरानी और हनी ईरानी की बहन थीं और उन्होंने जाने-माने फिल्म निर्माता कामरान से शादी की थी।
बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से मेनका ईरानी की तबीयत खराब थी और इलाज के लिए उन्हें नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि, उन्हें क्या हुआ था अभी उसे लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं, बता दें, फराह और साजिद की मां भी एक एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने साल 1963 में आई फिल्म ‘बचपन’ में काम किया था।
मेनका ईरानी की इस फिल्म में सलमान खान के पिता सलीम खान स्क्रिप्ट राइटर थे। हालांकि, मेनका ईरानी ने बाद में फिल्ममेकर कामरान संग शादी कर ली। लेकिन कामरान को शराब की लत लग गई थी और वो जवानी में ही उन्हें अकेला छोड़कर चले गए। मेनका ईरानी के लिए उनके बच्चे ही उनका सहारा थे। आपको बता दें, अपनी मौत के करीब 2 हफ्ते पहले ही फराह की मां ने अपना 79वां जन्मदिन मनाया था।
फराह खान ने 12 जुलाई को अपनी मां के साथ दो बेहद प्यारी तस्वीरें साझा की थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, ‘हम सभी अपनी मां को हल्के में लेते हैं.. खासकर मैं! लेकिन, मैंने पिछले महीने जाना कि मैं अपनी मां मेनका से कितना ज्यादा प्यार करती हूं। वह सबसे स्ट्रॉन्ग और सबसे बहादुर इंसान हैं। उनकी हाल ही में सर्जरी हुई है, लेकिन इसके बाद भी उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बरकरार है। जन्मदिन मुबारक मां! आज घर वापस आने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है। मैं इंतजार कर रही हूं कि कब आप वापस से स्ट्रॉन्ग बनें और मुझसे लड़ाई करें, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं’।