न्यूज डेस्क
वनडे वर्ल्ड 2023 भारत में खेला गया था, लेकिन टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद करोड़ों भारतीय का दिल टूट गया था। टीम इंडिया भले ही वनडे वर्ल्ड कप हार गई हो। लेकिन इससे भारतीय इकॉनामी को बड़ा फायदा हुआ है। आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वनडे वर्ल्ड कप से भारतीय अर्थव्यवस्था को 1.39 बिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 11,637 करोड़ रुपये का फायदा हुआ।
आईसीसी ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि भारत को वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी से बड़ा फायदा हुआ। जिसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है।आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ अलार्डिस ने कहा, ‘आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 ने क्रिकेट की महत्वपूर्ण आर्थिक शक्ति का प्रदर्शन किया है, जिससे भारत को 1.39 अरब डॉलर (11,637 करोड़ रुपये) का आर्थिक लाभ हुआ है।’ आस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में भारत के विजयी अभियान पर विराम लगाते हुए रिकॉर्ड छठी बार खिताब जीता।
आईसीसी के बयान में कहा गया है, ‘मेजबान शहरों में पर्यटन के क्षेत्र में 86 करोड़ 14 लाख डॉलर (7.23 हजार करोड़ रुपये) का राजस्व सृजन हुआ, जिसमें आवास, यात्रा, परिवहन और खाद्य एवं पेय पदार्थ शामिल हैं। क्योंकि मैचों के लिए बड़ी संख्या में घरेलू और विदेशी पर्यटक पहुंचे।’ आईसीसी ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि रिपोर्ट में जिन आंकड़ों का जिक्र किया गया वह वास्तविक राजस्व है या नहीं।
रिपोर्ट में दावा किया गया कि वनडे वर्ल्ड कप को रिकॉर्ड 12 लाख 50 हजार दर्शकों ने स्टेडियम में देखा और इनमें से लगभग 75 प्रतिशत लोग पहली बार आईसीसी का 50 ओवर का मुकाबला देखने पहुंचे। आईसीसी के बयान के अनुसार, ‘जिन अंतरराष्ट्रीय प्रशंसकों से बात की गई उनमें से 55 प्रतिशत पहले भी नियमित रूप से भारत का दौरा कर चुके थे जबकि विश्व कप के कारण 19 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय प्रशंसकों ने पहली बार भारत का दौरा किया।’
विदेशी यात्रियों से भी भारतीय अर्थव्यवस्था को जबरदस्त फायदा हुआ है। विदेशी यात्रियों के होटल, अलग-अलग शहरों में यात्रा करने और अन्य चीजों के माध्यम से 2,360 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। ज्यादातर विदेशी यात्रियों ने 5 रात भारत में बिताईं, वहीं भारतीय लोग भी औसतन एक शहर में 2 रात तक ठहरे।