न्यूज डेस्क
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट का दूसरा दिन मेजबान टीम के नाम रहा। मैच के दूसरे दिन केएल राहुल ने शतक लगाया लेकिन अन्य कोई भी भारतीय बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं पाया और पहले दिन की तरह ही टीम इंडिया बैकफुट पर पहुंच गयी है। पिच के हिसाब से दूसरे दिन केएल राहुल ने जो शानदार सेंचुरी जड़ी वो काफी बेहतरीन पारियों में से एक गिनी जा सकती है और इसी वजह से भारतीय टीम 245 के सम्मानजनक स्कोर तक भी पहुंच पाई। लेकिन इसके बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शानदारी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम बैकफुट पर पहुंचा दिया।
दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 11 रन की बढ़त बना ली है। टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 256 रन बना लिए। डीन एल्गर 140 रन बनाकर नॉटआउट रहे। भारत से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए। एल्गर के साथ मार्को यानसन (3* रन) भी नॉटआउट रहे। दोनों तीसरे दिन के खेल में साउथ अफ्रीका की पहली पारी आगे बढ़ाएंगे। तीसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार गुरुवार दोपहर एक बजे से शुरू होगा।
दूसरे दिन भारत पहले सत्र में 245 रन बनाकर ऑलआउट हुआ। केएल राहुल ने टीम को मुश्किल स्थिति से निकालकर 101 रन की पारी खेली। दिन के तीसरे सत्र में 17 ओवर का खेल ही हो सका, खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी खत्म कर दिया गया। सत्र में दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट गंवाए और 62 रन बनाए। डीन एल्गर 140 रन के स्कोर पर नॉटआउट रहे।
अपनी अंतिम टेस्ट सीरीज खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर ने सेंचुरी लगाई। वह 140 रन बनाकर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नॉटआउट रहे। उन्होंने टोनी डी जॉर्जी के साथ 93 और डेविड बेडिंघम के साथ 131 रन की साझेदारी की। डीन एल्गर ने 140 बॉल पर अपना 14वां टेस्ट शतक पूरा किया। एल्गर ने सीरीज से पहले ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। भारत के लिए बुमराह-सिराज ने दो-दो विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट मिला।