न्यूज डेस्क
भारत ने मोहाली में खेले गये तीन टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 17.3 ओवर में जीत दर्ज की। भारत के लिए शिवम दुबे ने 40 गेंदों में 5 चौके और 02 छक्कों की मदद से 60 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। इसके अलावा जितेश शर्मा 31 रन बनाए।अफगानिस्तान के लिए मुजीब ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट लिए। शिवम दुबे को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए। अफगान टीम के लिए मोहम्मद नबी ने 42 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। अजमतउल्लाह उमरजई के 29 रन, कप्तान इब्राहिम जदरान के 25 रन और रहमानउल्लाह गुरबाज के 23 रनों की पारी खेली।
159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बड़ी ही खराब रही। पारी के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले रन आउट हो गए। ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल से ठीक तालमेल न बिठा पाने के चलते रोहित शर्मा रन आउट हुए। फिर दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर 28 रनों की साझेदारी की। लेकिन गिल भी क्रीज पर ज्यादा देर नहीं बिता सके और चौथे ओवर में मुजीब उर रहमान का शिकार हुए। गिल ने पांच चौकों की मदद से 12 गेंदों में 23रन की पारी खेली।
इसके बाद नौवें ओवर में उमरजई ने तिलक वर्मा को नईब के हाथों कैच आउट करा दिया। तिलक वर्मा ने दो चौके एक छक्के की मदद से 22 गेंदों में 26 रन बनाये। 14वें ओवर में जितेश शर्मा को मुजीब ने इब्राहिम जदरान के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। जितेश ने पांच चौकों की मदद से 20 गेंदों में 31 रन बनाये। रिंकू सिंह 16 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 17.3 ओवर में चार विकेट पर 159 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसी के साथ भारत टी-20 श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान को दो विकेट मिल। वहीं उमरजई ने एक बल्लेबाज को आउट किया।