HomeखेलICC ODI Ranking: टीम इंडिया बनी एशिया की चैंपियन ,लेकिन टॉप पर...

ICC ODI Ranking: टीम इंडिया बनी एशिया की चैंपियन ,लेकिन टॉप पर रही पाकिस्तान की टीम, जानिए वजह

Published on

न्यूज डेस्क
भारतीय टीम ने रविवार को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गये एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को दस विकेट से करारी शिकस्त देते हुए एशिया कप पर आठवीं बार कब्जा किया। फाइनल में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसका यह फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम 15.2 ओवर में मात्र 50 रन पर ढ़ेर हो गयी। टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका के छह बल्लेबाजों को आउट किया। सिराज ने एक ही ओवर में चार विकेट झटके। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट हासिल किया। 51 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए भारत को 6.1 ओवर में जीत दिलायी।

एशिया कप में शानदार प्रदर्शन से भारत के पास तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनने का मौका था लेकिन बांग्लादेश से हारने के साथ ही ये सपना टूट गया। हालांकि एशिया कप जीतने के बाद भी भारत की टीम आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष पर नहीं पहुंच पाई लेकिन पाकिस्तान की टीम सुपर 4 चरण में हारकर बाहर होने के बावजूद एक बार फिर नंबर वन टीम बनने में कामयाब हुई है।

भारत और श्रीलंका से हारने के बावजूद पाकिस्तान फिर से वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गया है। पाकिस्तान की टीम जब एशिया कप खेलने के लिए उतरी तो वह वनडे रैंकिंग में नंबर वन टीम थी। लेकिन भारत और फिर श्रीलंका के खिलाफ मैच गंवाने के कारण पाकिस्तान दूसरे स्थान पर खिसक गई थी, वहीं भारतीय टीम फाइनल मुकाबले से पहले तीसरे स्थान पर थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम अफ्रीका से लगातार दो मैच जीतकर शीर्ष पर पहुंच गई थी। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी, जिसके शुरुआती दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते लेकिन शेष तीन मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई और इस वजह से ऑस्ट्रेलिया ने अपना नंबर वन टीम का ताज भी गंवा दिया। इसका फायदा पाकिस्तान की टीम को मिला और एशिया कप के सुपर 4 चरण में दो मैच गंवाने के बावजूद वह शीर्ष पर पहुंच गई।

पाकिस्तान की टीम के आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में 115 रेटिंग्स हैं, वहीं भारत के भी इतने ही रेटिंग्स हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-3 से गंवाने के कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम दो रेटिंग लुढ़कर 113 रेटिंग्स पर पहुंच गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अगले सप्ताह वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी, जो टीम ये सीरीज जीतेगी उसके नंबर वन बनने का मौका रहेगा।

Latest articles

नेतृत्व चुनने का मापदंड दोहरा तो नहीं?

देश में पिछले डेढ़ महीने से रेप के दो मामले गूंज रहे हैं। कलकत्ता...

क्या लक्ष्मण ने मारा मेघनाद को या की और था उसकी मृत्यु का जिम्मेवार

मां जगदंबा दुर्गा की पूजा आराधना करने के पश्चात प्रभु श्री राम ने बानरी...

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद सहित अन्य को मिली जमानत

लैंड फॉर जॉब मामले में आज लालू परिवार की दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट...

भारत पहुंचते ही बदले मोहम्मद मुइज्जू के सुर, चीन को लेकर कह दी बड़ी बात

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू 4 दिवसीय राजकीय यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंचे।...

More like this

नेतृत्व चुनने का मापदंड दोहरा तो नहीं?

देश में पिछले डेढ़ महीने से रेप के दो मामले गूंज रहे हैं। कलकत्ता...

क्या लक्ष्मण ने मारा मेघनाद को या की और था उसकी मृत्यु का जिम्मेवार

मां जगदंबा दुर्गा की पूजा आराधना करने के पश्चात प्रभु श्री राम ने बानरी...

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद सहित अन्य को मिली जमानत

लैंड फॉर जॉब मामले में आज लालू परिवार की दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट...