HomeखेलAsia Cup IND vs NEP : नेपाल पर जीत से सुपर 4...

Asia Cup IND vs NEP : नेपाल पर जीत से सुपर 4 में टीम इंडिया की एंट्री, 10 सितंबर को पाकिस्तान से फिर होगी भिड़ंत

Published on

- Advertisement -

न्यूज डेस्क
भारत और नेपाल के बीच सोमवार को एशिया कप का मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। वर्षा से प्रभावित इस मैच को टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत लिया। मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने 48.2 ओवर में 230 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत को जीत के लिए 231 रनों की जरूरत थी। लेकिन बारिश कारण भारत को डकवर्थ के नियमों के अनुसार 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य दिया गया। जिसे उन्होंने 20.1 में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने अब सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है।


लक्ष्य का पीछा करने उतरे रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 20.1 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 59 गेंदों में 74 रन बनाये, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। वहीं शुभमन गिल ने 62 गेंदों में 67 रन बनाये, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले पहले गेंदबाजी का फैसला किया। नेपाल के बल्लेबाजों ने पहले काफी ठोस शुरुआत की और बिना विकेट खोए 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। शार्दुल ठाकुर ने तेज गति से रन बना रहे कुशल भुर्तेल आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। नेपाल की ओर से आसिफ शेख ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाये। इनके अलावा सोमपाल कामी ने तेज 48 रनों का योगदान दिया। इस मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया। रवीन्द्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव को कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने बहुत ही किफायती गेंदबाजी की। तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांडया को एक-एक विकेट मिला।

टीम इंडिया भले ही मैच को अपने पक्ष करने में सफल रही, लेकिन क्षेत्ररक्षण में उसका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। मैच के शुरुआती ओवरों में भारतीय टीम क्षेत्ररक्षण में काफी ढीली दिखी। भारतीय खिलाड़ियों ने नेपाल के दोनों ओपनर्स को जीवनदान दिए। पहले ओवर में जहां श्रेयस अय्यर ने स्लिप में भुर्तेल का कैच छोड़ दिया, वहीं दूसरे ओवर में विराट कोहली ने आसिफ शेख का कैच ड्रॉप कर दिया। पांचवें ओवर में ईशान किशन ने भी भुर्तेल का आसान कैच मिस कर दिया। भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया। जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया।

इस जीत के साथ ही भारत के 3 अंक हो गये हैं और वो अगले राउंड में पहुंच गया है। ग्रुप ए में पाकिस्तान ने भी 3 अंक हासिल किये हैं। दोनों मैच हारकर नेपाल टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। सुपर फोर में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर 10 सितंबर को भिड़ेंगे। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

Latest articles

असम -मेघालय सीमा विवाद : सीएम सरमा और संगमा की आज होगी अहम बैठक 

न्यूज़ डेस्क लम्बे समय से पूर्वोत्तर राज्य असम और मेघालय के बीच चल रहे सीमा...

राहुल गांधी ने उठाया जाति का जनगणना का मुद्दा, मध्य प्रदेश को बताया भ्रष्टाचार का केंद्र

बीरेंद्र कुमार झा मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है। सियासी दल जीत की...

मध्यप्रदेश में राहुल गाँधी ने किया शिवराज सरकार पर हमला ,कहा -एमपी  देश में भ्रष्टाचार का एपिसेंटर!

न्यूज़ डेस्क मध्यप्रदेश के शाजापुर के पोलायकला में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस...

मनोज झा और आनंद मोहन के ठाकुर विवाद पर तेजस्वी यादव का आया रिएक्शन

बीरेंद्र कुमार झा आरजेडी सांसद मनोज झा की ठाकुरों को लेकर राज्यसभा में की गई...

More like this

असम -मेघालय सीमा विवाद : सीएम सरमा और संगमा की आज होगी अहम बैठक 

न्यूज़ डेस्क लम्बे समय से पूर्वोत्तर राज्य असम और मेघालय के बीच चल रहे सीमा...

राहुल गांधी ने उठाया जाति का जनगणना का मुद्दा, मध्य प्रदेश को बताया भ्रष्टाचार का केंद्र

बीरेंद्र कुमार झा मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है। सियासी दल जीत की...

मध्यप्रदेश में राहुल गाँधी ने किया शिवराज सरकार पर हमला ,कहा -एमपी  देश में भ्रष्टाचार का एपिसेंटर!

न्यूज़ डेस्क मध्यप्रदेश के शाजापुर के पोलायकला में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस...