विकास कुमार
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 9 फरवरी को रिलीज हो गई है। शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब फैंस का फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के लिए इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लाइन लगी हुई है। अगर आप भी शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ देखने का प्लान बना रहे हैं तो फिल्म का ये रिव्यू आपके बहुत काम आने वाला है। इस रिव्यू में हम आपको फिल्म की कमी और अच्छाई दोनों चीजों के बारे में बताने वाले हैं।
फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ रिलीज से पहले से ही अपनी कहानी को लेकर चर्चा में थी, फिल्म में कृति सेनॉन ने एक रोबोट का किरदार निभाया है। फिल्म में शाहिद कपूर रोबॉटिक इंजीनियर आर्यन अग्निहोत्री के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया ने शाहिद कपूर की मौसी का रोल प्ले किया है। फिल्म में इंसान और एक रोबोट के बीच की लव स्टोरी दिखाई गई है। शाहिद कपूर रोबोट कृति सेनॉन से शादी करना चाहते हैं,इस बीच फिल्म में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं। इस फिल्म के कॉमेडी सीन्स आपका मनोरंजन करते रहेगी।
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में कई चीजें काफी खास हैं,पहली शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आने वाली है। फिल्म की स्टारकास्ट की धांसू एंक्टिंग आपका दिल जीत लेगी। फिल्म के शानदार गाने हैं, जिनको आप सुनने के बाद इनमें खो जाएंगे। फिल्म में कई धांसू डायलॉग्स हैं और साथ ही साथ फिल्म का डायरेक्शन भी कमाल का है। फिल्म का क्लाइमैक्स आपके दिमाग को घूमाकर रख देगा,क्लाइमैक्स देखने के बाद आप तालियां बजाने पर मजबूर हो जाएंगे। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में कमी के नाम पर कुछ खास नहीं हैं। फिल्म के कुछ सीन्स को और बेहतर किया जा सकता था। अगर छोटी-मोटी चीजें छोड़ दी जाएं तो ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में सबकुछ शानदार है।
शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के एक-एक सीन लोगों के दिल जीतने वाले हैं। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करने वाली है,इस फिल्म को आप अपने परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को समीक्षक फोर स्टार तक दे रहे हैं।