करवा चौथ आने वाला है, ऐसे में हर महिला को इस दिन का बहुत ब्रेसबी से इंतजार होता है. ऐसे में इस दिन बहुत सारी महिलाएं अपना वेडिंग लहंगा पहनती हैं. ये ट्रेडिशनल लुक भी देता है और मौके के हिसाब से हैवी भी होता है। करवाचौथ पर लहंगा बहुत सुंदर लुक देता है। ज्यादातर महिलाएं करवा चौथ के दिन लहंगा पहनना पसंद करती हैं, खासकर न्यूली मैरिड। ऐसे में आज हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स के लहंगे दिखा रहे हैं, जिनसे आप अपने करवाचौथ के लिए आइडिया ले सकते हैं। यकीनन आपको ये डिजाइन्स पसंद आएंगे।