विकास कुमार
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर का अच्छा खासा बज बना हुआ है। हाल ही में 25 जनवरी को फिल्म फाइटर रिलीज बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। देशभक्ति के जज्बे से भरी इस फिल्म को दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। इस वजह से ही बॉक्स ऑफिस पर फाइटर छा गई है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी। हालांकि बीते दिन इस मूवी की कमाई में गिरावट देखी गई थी। हालांकि अब फिल्म की कमाई में छठे दिन कुछ उछाल आया है।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर ने बीते दिन करीब 7 करोड़ की कमाई की थी। इस बीच ये खबर सामने आई है कि फाइटर ने छठे दिन 7 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की है। ऐसे में इस मूवी की कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिला है। कुल मिलाकर फिल्म ने 6 दिनों में एक सौ 34 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने करीब दो सौ 22 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। साफ है कि ऋतिक की फिल्म हिट साबित हुई है।
फाइटर फिल्म में ऋतिक रोशन ने पाकिस्तान को अच्छे से सबक सिखाया है। फिल्म में पाकिस्तान की धज्जियां उड़ते देख दर्शक काफी खुश हो रहे हैं। इस मूवी में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने जबरदस्त एक्टिंग भी की है। लोग इन दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। मालूम हो कि बड़े पर्दे पर पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी नजर आई है। पहली बार में ही इन दोनों कलाकारों ने अपना जलवा बिखेर दिया है। अब फैंस चाहते हैं कि ऋतिक और दीपिका दूसरी फिल्मों में भी साथ में काम करें।