विकास कुमार
पॉपुलर स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी लगातार चर्चा में बने हुए हैं। मुनव्वर फारूकी ने ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी जीतने के बाद अपने इलाके डोंगरी में पहुंचे थे। जहां पर उनके तमाम चाहने वालों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया था। वहीं, मुनव्वर फारूकी ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आकर अपने फैंस के साथ बात की और उनका शुक्रिया अदा किया। उधर, मुनव्वर के इंस्टाग्राम पर लाइव आने के बाद एल्विस यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। एल्विश यादव ने मुनव्वर फारूकी का नाम लिए बिना उन पर तंज कसा है। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
मुनव्वर फारूकी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आकर अपने फैंस के साथ बात की और उनका धन्यवाद किया। उधर, मुनव्वर फारूकी के इंस्टाग्राम पर लाइव आने के बाद ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विस यादव ने उन पर तंज कसा है। गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 16′ की ट्रॉफी जीतने के बाद एमसी स्टैन अपने फैंस के साथ बात करने के लिए इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे तब उनके साथ 5 लाख 41 हजार फैंस जुड़े थे।’बिग बॉस ओटीटी 2’ जीतने के बाद एल्विस यादव के इंस्टाग्राम लाइव में 5 लाख 95 हजार फैंस जुड़े थे। वहीं, ‘बॉस ओटीटी 2’ के रनर अप अभिषेक मल्हान के इंस्टाग्राम लाइव में 3 लाख 75 हजार लोग जुड़े थे। इस तरह से मुनव्वर फारूकी के इंस्टाग्राम लाइव में सबसे कम फैंस जुड़े थे।