आजकल सोने के झुमको का काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। वेडिंग सीजन यानी कि जूलरी की खरीदारी का सीजन होता है। हालांकि बात अलग सोने की जूलरी की करें तो वो हर समय ही डिमांड में रहती है। वेडिंग सीजन के मौके पर तो दुल्हनों के लिए खासतौर पर कलेक्शन आता है। जिसमें बेहद सुंदर सोने के नेकलेस, नथ, झुमके, मांगटीका सबकुछ होता है। बात अगर झुमकों की करें तो सोने के झुमकों की बाजार में बहुत अच्छी रेंज आती है। जो शादी के बाद या शादी के वक्त भी दुल्हनें पहनती हैं। आज हम आपको सोने के खूबसूरत झुमकों की लेटेस्ट डिजाइंस दिखा रहे हैं। जिन्हें आप अपनी शादी के दौरान या शादी के बाद पहन सकती हैं।
Earrings Jewellery Design:आपके लुक को बेहद आकर्षक बना देंगे ये गोल्ड झुमका डिजाइन, शादी समारोह में ट्राई करें ट्राई
Published on