Homeदेशविश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की आज से शुभारंभ ,सीएम धामी ने कहा...

विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की आज से शुभारंभ ,सीएम धामी ने कहा इस बार की यात्रा नया कीर्तिमान स्थापित करेगी

Published on

- Advertisement -

न्यूज डेस्क
उत्तराखंड की चार धाम यात्रा आज अक्षय तृतीया के अवसर पर शुरू हो गई। सबसे पहले गए गंगोत्री धाम के कपाट खुले फिर यमनोत्री धाम के कपाट खुले । इन कपाटों के खुलने के साथ ही चार धाम की यात्रा शुरू हो गई । इस बार प्रकृति ने दोनों धामों का श्रृंगार बर्फ से किया हुआ है। गंगोत्री धाम के कपाट आज अक्षय तृतीया के अवसर पर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर खुले। शुक्रवार को मां गंगा की भोग मूर्ति डोली अपने शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा से गंगोत्री के लिए रवाना हुई थी। यमुनोत्री धाम के कपाट दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।

आपको बता दें, शुक्रवार को मां यमुना की डोली अपने शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली से यमुनोत्री को रवाना हुई। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल के दिन खोले जाएंगे।

चार धाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बार यात्रा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। उन्होंने सभी तीर्थ यात्रियों की सफल व सुरक्षित यात्रा की कामना की। मुख्यमंत्री से चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के प्रतिनिधियों ने भेंट की। इस मौके पर प्रतिनिधियों ने यात्रा की व्यवस्थाओं और सभी श्रद्धालुओं को सुगमता से देव दर्शन की व्यवस्था के लिए सीएम धामी का आभार जताया।

खबरों के मुताबिक चारधाम यात्रा के लिए अब तक 16 लाख से ज्यादा यात्री पंजीयन करवा चुके हैं। अभी भी इसका पंजीयन शुरू है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया था कि ऋषिकेश से 2200 यात्रियों के पहले जत्थे को गंगोत्री व यमुनोत्री के लिए रवाना कर दिया गया है। ऐसे में आपको धामों में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए टोकन व्यवस्था लागू रहेगी। इस यात्रा के लिए यात्रियों को पंजीकरण करवाना जरुरी रहेगा।

इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड़ में पंजीकरण करवा सकते हैं। गौरतलब है कि पहले सरकार ने चार धाम यात्रा में प्रतिदिन दर्शन करने के लिए यात्रियों की संख्याओं को निर्धारित किया था। लेकिन इसको लेकर काफी ज्यादा विरोध किया गया। जिसके बाद बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री में प्रतिदिन दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को सीमित रखने का निर्णय वापस ले लिया गया है।

बता दें कि ग्यारहवें ज्योतिलिर्ंग बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल, को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इसके लिए की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा निरंतर जानकारी ली जा रही है। आज केदारनाथ धाम में मौसम साफ है।

आपको बता दें कि, देश ही नहीं विदेश से भी हर साल लाखों श्रद्धालु चारधाम की यात्रा पर आते हैं। विगत वर्षों की कई खामियों को सरकार ने इस बार दूर करने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को सरल, सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Latest articles

आखिर नसीरुद्दीन साह ने क्यों कहा कि मुसलमानो के खिलाफ नफरत फैशन हो गया है ?

न्यूज़ डेस्क दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। वे अकसर ...

जानिए आखिर राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा का मकसद क्या है ?

 न्यूज़ डेस्क राहुल गाँधी आज अमेरिका के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। वहां राहुल गाँधी...

महाराष्ट्र में कांग्रेस के एकमात्र सांसद बालू धानोरकर का निधन

न्यूज़ डेस्क महाराष्ट्र से कांग्रेस के एकमात्र सांसद सुरेश उर्फ बालू धानोरकर निधन हो...

अगर विपक्षी एकता सफल हुई तो नीतीश बनेंगे संयोजक !

अखिलेश अखिल अगर पटना का विपक्षी महाजुटान सफल हो गया तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार...

More like this

आखिर नसीरुद्दीन साह ने क्यों कहा कि मुसलमानो के खिलाफ नफरत फैशन हो गया है ?

न्यूज़ डेस्क दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। वे अकसर ...

जानिए आखिर राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा का मकसद क्या है ?

 न्यूज़ डेस्क राहुल गाँधी आज अमेरिका के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। वहां राहुल गाँधी...

महाराष्ट्र में कांग्रेस के एकमात्र सांसद बालू धानोरकर का निधन

न्यूज़ डेस्क महाराष्ट्र से कांग्रेस के एकमात्र सांसद सुरेश उर्फ बालू धानोरकर निधन हो...