अखिलेश अखिल
सपा विधायक पल्लवी पटेल की अगली राजनीति क्या होगी यह तो अभी कोई नहीं जानता लेकिन यूपी में जिस तरह की राजनीति चल रही है और वाराणसी में सपा की जैसी तैयारी है उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि सपा की तेज तर्रार नेता पल्ल्वी पटेल को पार्टी वरमसी से चुनावी मैदान में खड़ा कर सकती है। हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उससे साफ़ हो गया है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव वाराणसी सीट को लेकर काफी गंभीर हैं और वे एक ऐसे चेहरे की तलाश में हैं जो पीएम मोदी के साथ टकरा सके। पल्ल्वी पटेल का नाम इसमें काफी ऊपर आता दिख रहा है।
जानकारी मिल रही है कि अखिलेश यादव ने यूपी की अधिकतर सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूचि को तैयार कर लिया है। कई उम्मीदवार अधिकृत भी कर दिए गए यहीं और उन्हें मैदान में काम करने को कह भी दिया गया है। भीतर ही भीतर लोगों से कई तरह के फीड भी लिए जा रहे हैं। उसी फीड के तहत ही वाराणसी में पल्लवी पटेल के नाम की चर्चा चल रही है। कई लोग यह मान रहे हैं कि पललवी पटेल को उतार कर सपा बड़ा सन्देश भी देना चाहती है और मोदी के सामने एक महिला को खड़ा कर यह भी बताने की कोशिश की जा सकती है कि वाराणसी मोदी को कोई बड़ा टक्कर महिला ही दे सकती है।
सपा ने कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार भी तय कर लिए हैं। हालांकि इन उम्मीदवारों का अधिकारिक एलान नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों की माने तो उम्मीदवारों को उनकी सीटों पर तैयारी करने के लिए सपा प्रमुख के ओर से कह दिया गया है। पल्लवी पटेल को भी वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए इशारा किया गया है। पल्लवी पटेल काफी उत्साहित भी है और वह पीएम मोदी को मुकाबला भी दे सकती है। सपा की वाराणसी ने काफी मजबूत पकड़ा है।
हालांकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अभी वाराणसी को लेकर कुछ भी बोल नहीं रहे हैं लेकिन सूत्रों के मुताबिक वाराणसी को लेकर यादव काफी गंभीर हैं और वे याना से पटेल को खड़ा करने की तैयार में भी है। जानकार यह भी कह रहे हैं कि अखिलेश यादव महिला उम्मीदवार के अलावे कुछ और भी उम्मीदवार को तलाश रहे हैं जो मोदी को टक्कर दे सके।
दराअसल, अखिलेश यादव वाराणसी के दौरे पर थे। जहां उनसे मीडिया ने तमाम मुद्दों पर सवाल किया। इस दौरान अखिलेश यादव से पल्लवी पटेल के वाराणसी से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने से जुड़ा सवाल पूछा गया। इसपर अखिलेश यादव ने कहा, ‘वाराणसी में सपा और सहयोगी दलों के चुनाव लड़ने पर कोई फैसला नहीं हुआ है। हलाकि उन्होंने यह जरूर कहा है कि यहाँ से कौन लड़ेगा इस पर जल्द ही फैसला होगा। देश की महलाएं भी चुनाव यहाँ से लड़ सकती है।
पल्लवी पटेल अभी सिराथू से विधायक है। पल्लवी ने केशव प्रसाद मौर्या को हराकर सदन में पहुंची थी। माना जा रहा है कि सपा अगर वाराणसी से किसी महिला को मैदान में उतरती है तो लड़ाई दिलचस्प हो सकती है। हलाकि वाराणसी से कांग्रेस के अजय राय भी उम्मीदवार हो सकते हैं। लेकिन जानकार यह भी कहते हैं कि चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन की जब बड़ी बैठक में यह तय हो जायेगा कि यहाँ से कौन लड़ेगा तब ही असली उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी।
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में सपा का अपना दल कमेरावादी, आरएलडी और सुभासपा समेत कई अन्य दलों के साथ गठबंधन था। इस चुनाव के बाद प्रसपा का सपा में विलय हो गया है, जबकि सुभासपा गठबंधन से अलग होकर अब एनडीए के साथ है। दूसरी ओर जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी को लेकर तमाम तरह की अटकलें चल रही हैं. वहीं अपना दल कमेरावादी अभी सपा गठबंधन का हिस्सा है।

