बीरेंद्र कुमार झा
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की मौजूदगी में कल घाटकोपर में संभागीय कार्यकर्ताओं का शिविर लगेगा।इस खेमे के कार्यक्रम की प्रेस विज्ञप्ति में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार का नाम नहीं है। तो क्या इस कार्यक्रम में शामिल होंगे अजित पवार? ऐसा सवाल उठाया जा रहा है। अजित पवार का कल पिंपरी चिंचवाड़ में एक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है। इसलिए कहा जा रहा है कि अजित पवार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
कल जुटेंगे एनसीपी नेता
कल (21 अप्रैल) घाटकोपर में एनसीपी का संभागीय कार्यकर्ता मार्गदर्शन शिविर 2023 होगा। इस कैंप में खुद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार शामिल होंगे।शिविर प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल की अध्यक्षता में होगा।शिविर का आयोजन सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक किया गया है। इस कैंप का उद्घाटन जयंत पाटिल करेंगे।इस शिविर में सांसद प्रफुल्ल पटेल, सांसद सुनील तटकरे, पूर्व मंत्री अनिल देशमुख, पूर्व मंत्री छगन भुजबल, पूर्व मंत्री जितेंद्र अवध समेत अन्य नेता शामिल होंगे।साथ ही ये नेता मार्गदर्शन देने वाले हैं। हालांकि इस कार्यक्रम में अजित पवार का नाम नहीं होने से तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
दो हजार से अधिक प्रमुख पदाधिकारी रहेंगे मौजूद
इस शिविर में मुंबई मंडल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 2000 से अधिक प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। पार्टी के संगठनात्मक पुनर्गठन और आगामी मुंबई नगरपालिका चुनाव की तैयारी के मुद्दे होंगे।साथ ही महाराष्ट्र की मौजूदा अस्थिर राजनीतिक स्थिति, महिलाओं की असुरक्षा, महंगाई, बेरोजगारी, उद्योगों का विदेशों में जाना, महापुरुषों का अपमान, वोट बैंक पाने के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ आदि मुद्दे होंगे।
अजीत पवार के इस शिविर में रहने या नहीं रहने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म
इस बीच अजित पवार कल राष्ट्रवादी खेमे में शामिल होंगे या नहीं? ऐसा सवाल उठाया जा रहा है. यह सवाल इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि कार्यक्रम की शीट में अजित पवार का नाम नहीं है। बहरहाल, अजित पवार का कल पिंपरी चिंचवाड़ में एक पूर्व नियोजित कार्यक्रम है।इस कार्यक्रम में अजित पवार शामिल होंगे। इसलिए यह भी कहा जा रहा है कि अजित पवार कल कैंप में नहीं रहेंगे।