Homeदेशराजनीति और सत्तासुख भोग के लिए नहीं,देश के विकास के लिए ,...

राजनीति और सत्तासुख भोग के लिए नहीं,देश के विकास के लिए , सरकार तीसरी बार

Published on

नई दिल्ली के भारत मंडापम में भारतीय जनता पार्टी के द्विदिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन देश के विभिन्न हिस्सों से आए कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यों तो भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता साल के हर दिन देश की सेवा के लिए कुछ ना कुछ करता ही रहता है, लेकिन अब अगले 100 दिन कार्यकर्ताओं के लिए नई ऊर्जा,नया उमंग,नया उत्साह,नया विश्वास और नए जोश के साथ काम करने का है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज सिर्फ सत्ता पक्ष ही नहीं बल्कि विपक्ष के नेता भी एनडीए सरकार 400 पार के नारे लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए को 400 पार करने के लिए बीजेपी को 370 का मिल का पत्थर पार करना ही होगा। उन्होंने कहा हम राजनीति के लिए नहीं बल्कि राष्ट्रनीति के लिए निकले हैं।

महाघोटाला और आतंकी हमलों के खौफ से देश को बचाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरा देश मानता है कि हमने देश को महाघोटाला और आतंकी हमले के खौफ से मुक्ति दिलाई है। हमने गरीब और मध्यवर्ग का जीवन बेहतर करने का प्रयास किया है।उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के लिए तीसरा कार्यकाल सत्तासुख भोग के लिए नहीं मांग रहे हैं। उन्होंने कहा अगले 5 साल में भारत को पहले से भी कई गुना तेजी से काम करना है। अगले 5 साल में हमें विकसित भारत की तरफ एक लंबी छलांग लगाना है और इसके लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने अभी बाकी है, जो अब अगले कार्यकाल में ही लिया जा सकता है।

अपने सुख वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं मैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा हम तो छत्रपति शिवाजी को मानने वाले लोग हैं। जब छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ तो उन्होंने यह नहीं किया कि सत्ता मिल गई तो चलो उसका आनंद लो,उन्होंने अपना मिशन जारी रखा । पीएम मोदी ने कहा कि वैसे ही मैं भी अपने सुख वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं।मैं बीजेपी सरकार का तीसरा कार्यकाल सत्ता के सुख – भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं। मैं राष्ट्र को विकसित करने का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं।

तीसरे कार्यकाल में भारत को तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने का संकल्प

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्षी दल भले ही योजनाओं को पूरा करना ना जानते हो,लेकिन झूठे वादे करने में इनका कोई जवाब नहीं रहा है।हमारा वादा है विकसित भारत का।इन लोगों ने स्वीकार कर लिया है कि ये लोग भारत को विकसित नहीं बना सकते, सिर्फ बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जिसने इसका सपना देखा है।हमने तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने का संकल्प लिया है और यह मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि युवा ऊर्जा से भरा हुआ भारत, आज अपने लिए लक्ष्य तय कर रहा है और इसे पूरा भी कर रहा है। हम 2029 में भारत में यूथ ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं और 2036 में भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी करे,इसके लिए काम कर रहे हैं।

15 लाख से ज्यादा लोगों ने विकसित भारत का रखा रोडमैप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प से जुड़े सुझावों के लिए हम डेढ़ साल से चुपचाप काम कर रहे हैं। आपको यह जानकर खुशी होगी कि अबतक 15 लाख से ज्यादा लोगों ने विकसित भारत के रोडमैप और नीतियों के लिए अपने विचार रखे हैं। इन 15 लाख में से आधे से ज्यादा वे लोग हैं जिनकी उम्र 35 वर्ष से कम है। इस युवा सोच के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं, उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में भारत ने अपने इतिहास को सहेजा भी है और संवारा भी है ।हमने नेशनल वॉर मेमोरियल का निर्माण किया। हमने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक बनाया। हमने अंडमान में नेताजी सुभाष और परम चक्र विजेताओं के नाम पर द्वीपों का नामकरण भी किया हमने बाबा साहब अंबेडकर से जुड़े पंचतीर्थ को विकसित किया। हमने रांची में भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में म्यूजियम बनाया। सरदार पटेल को समर्पित स्टैचू ऑफ यूनिटी हमारे कार्यकाल में ही बनी है।

Latest articles

अगले महीने यूक्रेन जाएंगे मोदी, रूस – यूक्रेन युद्ध के समाप्त होने के आसार

    पीएम मोदी के अगले महीने अगस्त में यूक्रेन दौरा करने की बात सामने आ...

आखिर प्रियंका गाँधी ने गाजा में इजरायल के हमले की निंदा क्यों की है ?

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नेगाजा में मारे जा रहे निर्दोष लोगों पर चिंता...

कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ ,तीन जवान जख्मी !

न्यूज़ डेस्क जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है,...

क्या झारखंड को भी बांटने की तैयारी की जा रही है ?

अखिलेश अखिल पिछले दिन पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से को काटकर एक अलग प्रदेश या...

More like this

अगले महीने यूक्रेन जाएंगे मोदी, रूस – यूक्रेन युद्ध के समाप्त होने के आसार

    पीएम मोदी के अगले महीने अगस्त में यूक्रेन दौरा करने की बात सामने आ...

आखिर प्रियंका गाँधी ने गाजा में इजरायल के हमले की निंदा क्यों की है ?

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नेगाजा में मारे जा रहे निर्दोष लोगों पर चिंता...

कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ ,तीन जवान जख्मी !

न्यूज़ डेस्क जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है,...