Homeदेशकेजरीवाल ने क्यों कहा कि कमल पर बटन दबाओगे तो मुझे फिर...

केजरीवाल ने क्यों कहा कि कमल पर बटन दबाओगे तो मुझे फिर से जेल जाना पड़ेगा !

Published on

न्यूज़ डेस्क 
 दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल लोगों से अपील करते फिर रहे हैं कि उन्हें फिर से दो मई को जेल जाना है और अगर जनता चाहे तो अब वही उन्हें जेल जाने से बचा सकती है।  केजरीवाल ने कहा, “दिल्लीवालों की तरफ से मैं एक ही मांग करूंगा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। मुझे 2 जून को दोबारा जेल जाना है। मुझे जेल जाने से बचाना अब आपके हाथ में है। जब आप ईवीएम का बटन दबाने जाओगे और अगर आपने कमल का बटन दबा दिया तो मुझे जेल जाना पड़ेगा और अगर झाडू का बटन दबाओगे तो मैं आपके बीच आजाद रहूंगा।”

उन्‍होंने कहा, “ये बुरी तरह से हमारे पीछे पड़े हैं। पता नहीं क्या चक्कर है। एक-एक करके हमारे सारे नेताओं को जेल में डाल दिया। मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह को जेल में डाल दिया। मुझे जेल में डाल दिया। अब कह रहे हैं कि आतिशी, सौरभ भारद्वाज और कैलाश गहलोत को भी जेल में डाल देंगे।”

केजरीवाल ने कहा, “मैंने आपके लिए स्कूल बना दिए, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बना दिए, 24 घंटे और फ्री बिजली कर दी, मैंने बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा फ्री कर दी, इसलिए वोट दो। मैं लोगों को पकड़-पकड़कर जेल में नहीं डालता हूं। मैं नकारात्मक राजनीति नहीं करता हूं। पिछले 7-8 दिन से पूरे देश में घूम रहा हूं। मैं पंजाब, कुरुक्षेत्र, लखनऊ, भिवंडी और मुंबई गया। चारों तरफ लोग महंगाई और बेरोजगारी के कारण केंद्र सरकार से नाराज हैं। इसलिए 4 जून को बीजेपी की सरकार नहीं बनने जा रही है। ये बात मुझसे लिखवा लो। इनको भी ये बात पता है कि इनकी 220 से कम सीटें आ रही हैं।”

उन्‍होंने कहा, “आप इस बार दिल्ली की सातों सीट इंडिया गठबंधन को देना। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन हुआ है। आपको सातों सीट जितानी है। पूरे देश में 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।”

कालकाजी में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, “अब इन्होंने मेरे पीए को जेल में डाल दिया। आज सुबह हम लोग बीजेपी हेडक्‍वार्टर गए थे। हमने कहा कि हम आ गए हैं, सबको एक साथ ही जेल में डाल दो, क्यों दुखी हो रहे हो। देश में ये क्या चल रहा है। क्या ऐसे देश चलाते हैं? आप प्रधानमंत्री हो, देश के लिए कुछ करो। लोग बेरोजगारी और महंगाई से परेशान हैं। घर चलाना मुश्किल हो गया है। बच्चे पढ़-पढ़कर घर में बैठे हैं, रोजगार नहीं मिल रहा है। दिल्ली की कानून व्यवस्था बड़ी खराब है। थाने में जाओ तो पुलिसवाले सुनते नहीं हैं। 4 जून के बाद ही पुलिसवाले सुनेंगे। हम पुलिस को भी ठीक करेंगे। दिल्ली का एलजी आपका होगा। हम ऐसा एलजी लेकर आएंगे जो आपके काम करेगा, आपके काम को रोकेगा नहीं।”

संगम विहार और छतरपुर में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं अपनी सारी माताओं-बहनों से कहना चाहता हूं कि मैं आ गया हूं। अब आपको हर महीने हजार रुपए देना शुरू करूंगा। हमने दिल्ली में स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक, बिजली, पानी सब ठीक कर दिया। अब हम दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक करेंगे। आए दिन चोरी डकैती होती रहती है, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। हम ये सब ठीक करेंगे। काम करने वाला एलजी लाएंगे।”

अंबेडकर नगर की नुक्कड़ सभा में केजरीवाल ने कहा कि हम सब मिलकर देश को तरक्की के रास्ते पर लेकर जाएंगे। दिल्ली में जो-जो अच्छे काम हुए हैं, वो सारे काम पूरे देश में करने हैं।

Latest articles

PM Modi visits Ukrane in August,Chance of war between Ukrane and Russia might end अगले महीने यूक्रेन जाएंगे मोदी, रूस – यूक्रेन युद्ध...

पीएम मोदी के अगले महीने अगस्त में यूक्रेन दौरा करने की बात सामने आ...

आखिर प्रियंका गाँधी ने गाजा में इजरायल के हमले की निंदा क्यों की है ?

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नेगाजा में मारे जा रहे निर्दोष लोगों पर चिंता...

कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ ,तीन जवान जख्मी !

न्यूज़ डेस्क जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है,...

क्या झारखंड को भी बांटने की तैयारी की जा रही है ?

अखिलेश अखिल पिछले दिन पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से को काटकर एक अलग प्रदेश या...

More like this

PM Modi visits Ukrane in August,Chance of war between Ukrane and Russia might end अगले महीने यूक्रेन जाएंगे मोदी, रूस – यूक्रेन युद्ध...

पीएम मोदी के अगले महीने अगस्त में यूक्रेन दौरा करने की बात सामने आ...

आखिर प्रियंका गाँधी ने गाजा में इजरायल के हमले की निंदा क्यों की है ?

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नेगाजा में मारे जा रहे निर्दोष लोगों पर चिंता...

कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ ,तीन जवान जख्मी !

न्यूज़ डेस्क जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है,...