न्यूज़ डेस्क
बीजेपी के बड़े नेता और मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने देश के भीतर गृहयुद्ध छोड़ने की आशंका जताई है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि 30 साल बाद देश में गृहयुद्ध छिड़ सकता है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यक्रम में बताया कि सामाजिक रूप से बेहद सक्रिय एक रिटायर्ड सैन्य अधिकारी ने मुझसे कहा कि जिस तेजी से भारत की जनसांख्यिकी बदल रही है, इससे 30 साल बाद देश में गृहयुद्ध शुरू हो जाएगा। ऐसी परिस्थितियां पैदा हो जाएंगी कि लोग जी नहीं सकेंगे। कैलाश विजयवर्गीय ने सामाजिक समरसता की जरूरत भी जताई।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव रहे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कुछ ताकतें हिंदुओं को जाति के आधार पर बांटना चाहती हैं। सत्ता में आने के लिए अंग्रेजों की ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति पर चल रहीं हैं। उन्होंने हिंदुओं की मजबूती पर जोर दिया।
कैलाश विजयवर्गीय ने भारत की बदलती डेमोग्राफी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हमें इस तथ्य पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। कैलाश विजयवर्गीय ने “हिंदू” शब्द को मजबूत बनाने के लिए काम करने की आवश्यता जताई। उन्होंने देश में मनाए जाते पर्व-त्यौहारों के प्रति धारणा बदलने को कहा।