न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि के पैसे 18 जून को वाराणसी से जारी करेंगे। देश के 9.26 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 20 हजार करोड़ रुपए भेजे जाएंगे। यह 17वीं किस्त होगी। लाभार्थी प्रत्येक किसान के खाते में अभी तक 32 हजार करोड़ रुपए भेजे जा चुके हैं। मोदी के नेतृत्व में राजग की लगातार तीसरी सरकार बनने के बाद इस योजना की यह पहली किस्त होगी। शपथ ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पहला हस्ताक्षर किसान सम्मान निधि की फाइल पर ही किया था।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को दिल्ली में कहा कि वाराणसी के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री करीब 30 हजार स्वयं सहायता समूहों की कृषि सखियों के रूप में प्रमाण पत्र भी देंगे। पांच को प्रतीक के रूप में कार्यक्रम में प्रणाम पत्र देंगे। कृषिमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि पिछले दस सालों में कृषि क्षेत्र हमेशा पीएम की प्राथमिकता रहा है। किसान हित में कई अहम फैसले लिए गये। भूमि धारक किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई थी।
लाभार्थियों के पंजीकरण और सत्यापन में पारदर्शिता बनाए रखते हुए केंद्र सरकार ने अब तक 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3.04 लाख करोड़ रुपए का वितरण किया है। 17वीं किस्त के साथ ही हस्तांतरित राशि बढ़कर 3.24 लाख करोड़ रुपए हो जाएगी। योजना में प्रतिवर्ष तीन किस्तों में किसानों को छह हजार रुपए दिये जाते हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि वाराणसी का कार्यक्रम केंद्रीय कृषि एंव किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में लगभग ढाई करोड़ किसान वर्चुअली जुडेंगे। उनमें जागरूकता पैदा करने के लिए 732 कृषि विज्ञान केंद्र,एक लाख प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां और पांच लाख कामन सर्विस सेंटर भी भाग लेंगे। कार्यक्रम का दूरदर्शन से सीधा प्रसारण होगा।