न्यूज डेस्क
मानसून की बारिश ने राजधानी दिल्ली-एनसीआर में आफत बनकर बरसी है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में अभी भी बारिश की चेतावनी जारी की है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में दो दिन तक बारिश से राहत मिलेगी, लेकिन एक बार फिर बारिश और बाढ़ का खतरा बढ़ेगा। यमुना में लगातार जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
यूपी के 27 जिलों में भारी बारिश का अर्लट
उत्तर प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा। बुधवार और गुरुवार को राज्य के 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इसके साथ ही बरेली, सीतापुर और लखीमपुर समेत 9 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही सिद्धार्थनगर, गोंडा, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज में यलो अलर्ट है यहां भारी बारिश की चेतावनी है। इसके अलावा मैनपुरी और रामपुर, बलरामपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, अयोध्या, कासगंज, एटा समेत आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
देहरादून में बारिश ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
इधर उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में बारिश से पहाड़ दरक रहे हैं। इसके साथ ही नदियां उफान पर है। पूरे प्रदेश में मानसून पांच दिन से झमाझम बरस रहा है। देहरादून में तो पिछले 24 घंटे में हुई वर्षा ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। देहरादून में बारिश के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। सोमवार रात से मंगलवार रात तक दून में 207 मिमी वर्षा हुई, जो 56 वर्ष बाद 24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा है। यहां जुलाई में 24 घंटे में सर्वाधिक 487 मिमी वर्षा साल 1966 में हुई थी, जो आल टाइम रिकार्ड भी है। इसी पांच जुलाई को दून में 133 मिमी वर्षा हुई थी, जिससे वर्ष 2013 में जुलाई में एक दिन में हुई 130 मिमी वर्षा का रिकॉर्ड टूटा था। अब 11 जुलाई को वर्षा ने नया रिकॉर्ड बना दिया।
इन राज्यों के लिए जारी किया गया अर्लट
मौसम विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में आज भी भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। लोगों को जरूरी काम होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी गयी है। दिल्ली सरकार ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से ऊंचाई पर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है। ऐसी सभी जगहों पर पुलिस कर्मी और सीडीवी तैनात हैं और लोगों को नदी के पानी से दूर रहने की सलाह जारी की जा रही है। हिमाचल व उत्तराखंड के हालात भी गंभीर हैं।