न्यूज डेस्क
देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। मानसून की इस बारिश से देश के पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी तबाही मची है। भारी बारिश, भूस्खलन से तबाही झेल रहे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। विभाग ने इन सात राज्यों के लिए 21 से 24 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से हल्की बरसात का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में हल्की से तेज बरसात के आसार है। वहीं यूपी में 20 अगस्त को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसकी वजह से लोगों को दिनभर चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ा। हरियाणा में भी इन दिनों भारी बरसात का दौर नजर आ रहा है। आईएमडी ने राज्य के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही प्रदेश में 22 अगस्त तक बरसात का सिलसिला जारी रहने वाला है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सोमवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार 22 अगस्त और बुधवार 23 अगस्त को भारी बरसात के साथ बिजली कड़कने के आसार है। वहीं आज सोमवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में भी बरसात का सिलसिला जारी है। राज्य में कल रविवार (20 अगस्त) की शुरुआत बरसात के साथ हुई, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 22 अगस्त तक भारी बरसात का दौर रहेगा।