Homeदेशक्या पीएम मोदी की शहडोल यात्रा पर स्वास्थ्य विभाग के 20 करोड़...

क्या पीएम मोदी की शहडोल यात्रा पर स्वास्थ्य विभाग के 20 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए ?

Published on

- Advertisement -


न्यूज़ डेस्क 
यह भारत जैसे देश में ही संभव है कि लोगों को स्वास्थ्य लाभ तो नहीं मिलता और स्वास्थ्य लाभ के नाम पर बेकार की मेडिकल व्यवस्था भी की जाती है तो उसके फंड को नेताओं की सभाओं ,रैलियों और व्यवस्था पर खर्च कर दिए जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के सागर जिले का है। खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी की जून महीने  में सागर की यात्रा हुई थी। खबर है कि पीएम मोदी की इस यात्रा पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च कर दिए और खर्च की राशि को स्वास्थ्य विभाग के फंड से भुगतान किये गए। इसमें सच्चाई चाहे जो भी लेकिन कांग्रेस ने कुछ प्रमाण के साथ बीजेपी पर बड़ा हमला किया है।            
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल प्रवास के दौरान आयोजित कार्यक्रम पर 20 करोड़ रुपए खर्च होने का आरोप लगाया है। साथ ही इस मामले की जांच की भी मांग की है। नेता प्रतिपक्ष डॉ सिंह ने एक बयान जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 जून को शहडोल जिले का दौरा था जिसे निरस्त किया गया और पुनः कार्यक्रम एक जुलाई को हुआ। इस कार्यक्रम के निरस्त होने और कार्यक्रम आयोजन की व्यवस्था सुभाष चंद्र जोशी के पास थी। इस इवेंट पर खर्च हुई राशि 19 करोड़ 63 लाख 666 रुपये का भुगतान स्वास्थ्य विभाग के बजट से किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा है कि गरीबों के इलाज की राशि प्रधानमंत्री मोदी के इवेंट पर खर्च कर प्रदेश के लाखों गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
       गोबिंद सिंह ने लकहा कि इसकी कड़ी निंदा होनी चाहिए। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की भी मांग उन्होंने की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह तो एक मामला है, न जाने कितने ऐसे आयोजन हैं जिस पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कार्यक्रम के प्रबंधक सुभाष कुमार जोशी का पत्र भी जारी किया है जिसमें जोशी ने स्वास्थ्य विभाग से खर्च की गई राशि के भुगतान का जिक्र किया है। जोशी ने इस पत्र में लिखा है कि 27 जून को कार्यक्रम निरस्त एवं एक जुलाई को शहडोल में प्रधानमंत्री का लालपुर एवं ग्राम पकरिया तहसील बुढ़ार में आगमन हुआ और कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश द्वारा किया गया।      यह कोई मामूली फंड नहीं है। एक सभा पर 20 करोड़ की राशि ! कोई भी सुनकर चौंक सकता है। एमपी में अब इस बात की चर्चा भी चल रही है कि बीजेपी के जितने भी नेता यहाँ आते हैं उन पर बड़ी राशि खर्च की जा रही है। कांग्रेस अब इन सभाओं पर होने वाले खर्च का ब्यौरा भी इकठ्ठा कर रहे हैं। 

Latest articles

सामने लोकसभा चुनाव और मुकदमों से कराहते विपक्षी दल क्या चुनाव जीतने लायक बचेंगे ?

न्यूज़ डेस्क इसमें कोई शक नहीं कि मौजूदा समय में बीजेपी से या एनडीए की...

रावण ने कुंभकरण,अहिरावण, मेघनाथ सबको उतार दिया था, बीजेपी की लिस्ट पर कांग्रेस

  बीरेंद्र कुमार झा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट...

जानिए सुप्रीम कोर्ट में आज कितने महत्वपूर्ण केस पर होगी सुनवाई ?

न्यूज़ डेस्क सुप्रीम कोर्ट में आज कई महत्वपूर्ण केसों पर सुनवाई होने वाली है। इसमें...

एमपी में बीजेपी ने जारी किए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, केंद्रीय मंत्री और सांसद शामिल

बीरेंद्र कुमार झा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार रात...

More like this

सामने लोकसभा चुनाव और मुकदमों से कराहते विपक्षी दल क्या चुनाव जीतने लायक बचेंगे ?

न्यूज़ डेस्क इसमें कोई शक नहीं कि मौजूदा समय में बीजेपी से या एनडीए की...

रावण ने कुंभकरण,अहिरावण, मेघनाथ सबको उतार दिया था, बीजेपी की लिस्ट पर कांग्रेस

  बीरेंद्र कुमार झा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट...

जानिए सुप्रीम कोर्ट में आज कितने महत्वपूर्ण केस पर होगी सुनवाई ?

न्यूज़ डेस्क सुप्रीम कोर्ट में आज कई महत्वपूर्ण केसों पर सुनवाई होने वाली है। इसमें...