Homeदेशजंतर -मंतर : और विनेश फोगाट ने कहा कि जिस पर हमने ट्रस्ट किया,...

जंतर -मंतर : और विनेश फोगाट ने कहा कि जिस पर हमने ट्रस्ट किया, वही हमारे साथ खेला —–

Published on

- Advertisement -


अखिलेश अखिल 
अगर जंतर -मंतर पर धरना दे रहे देश के नामी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवानो के आंदोलन को विपक्षी दलों द्वारा सपोर्ट कर दिया गया तब बीजेपी की कितनी मुश्किलें बढ़ सकती है इसका अंदाजा ही लगाया जा सकता है। अभी बीजेपी चारो तरफ से विपक्ष के हमले की शिकार है। अडानी से लेकर सत्यपाल मलिक से जुड़ा मसला बीजेपी को परेशान किये हुए हैं। ऊपर से कर्नाटक में बीजेपी की कमजोर कमजोर होती स्थित के साथ ही अतीक अहमद से जुड़े मामले में बीजेपी बचाव की हालत में हैं। इसी बीच महिला पहलवानो का धरना बीजेपी को और भी मुसीबत में डाल  सकता है। जिस तरह से इस बार देश के नामी पहलवान जंतर -मंतर पर बैठे हैं और सरकार की वादा खिलाफी की बात कर रहे हैं उससे तो यही लगता है कि अगर यह मामला तूल पकड़ लिया तो कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण सिंह के साथ ही बीजेपी की परेशानी और भी बढ़ सकती है। बता दें कि धरना पर अभी जो लोग बैठे हैं उनमे साक्षी मलिक ,बजरंग पुनिया ,विनेश फोगट के साथ ही बड़ी संख्या में और भी महिला और पुरुष पहलवान शामिल हैं। इन सबने बृजभूषण सिंह के खिलाफ छिड़छाड का आरोप लगाया है और उनपर कोई कार्रवाई नहीं होने की हालत में धरना जारी रखने की बात कही है। कुछ महीने पहले ही इन पहलवानो ने इस मुद्दे को उठाते हुए धरना दिया था। सरकार की तरफ से कहा गया था कि मामले की जांच होगी और न्याय मिलेगा। लेकिन अब तक ऐसा संभव नहीं हो सका।  पहलवानी ने कहा है कि जब तक भारतीय महासंघ के खिलाफ जांच रिपोर्ट नहीं आती है तब तक धरना जारी रहेगा।            
इस बीच जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रही विनेश फोगाट ने खेल मंत्रालय पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कमेटी सिर्फ नाम के लिए थी, सब कुछ बृजभूषण कर रहा था। फोगाट बोलीं, खेल मंत्रालय की तरफ से राजनीति हुई है। मंत्रालय ने जो कुछ हमसे बोला हमने सब किया।  मैं नाम नहीं लूंगी लेकिन हमने जिस पर ट्रस्ट किया वही हमारे साथ खेला। 
         वहीं साक्षी मलिक ने कहा कि, “मुझे अपने बचाव के लिए सेक्सुअल हैरेसमेंट कमेटी का हिस्सा बनाया गया। मैं न तो कभी इसका हिस्सा थी न ही मुझे बताकर इसका हिस्सा बनाया गया, न कभी कोई पेपर साइन कराए।” इसके अलावा, खेल मंत्रालय की ओर से बनाई गई कमेटी के बारे में साक्षी मलिक ने कहा, “उस वक्त हमें भरोसा था कि कमेटी न्याय करेगी लेकिन कुछ नहीं हुआ। तीन दिन पहले कंप्लेन दी है अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई।”
         प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का कहना है कि अब चाहे जो भी उनके समर्थन में आए सभी का स्वागत है।  चाहे वो कोई पॉलिटिकल पार्टी हो या कोई भी। बता दें, पिछली बार जब इन खिलाड़ियों के समर्थन में बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह जंतर-मंतर पहुंचे थे तो उन्हें मंच से नीचे उतार कर भीड़ में बैठने के लिए कह दिया गया था। मंच पर पहलवानों के अलावा किसी को भी जगह नहीं दी गई थी। ऐसे में अब लग रहा है कि पहलवानों का यह मामला अब राजनीतिक रंग ले सकता है और ऐसा हुआ तो संसद बृजभूषण की मुश्किलें बढ़ सकती है। 

Latest articles

आखिर  देशद्रोह कानून पर लॉ कमीशन की रिपोर्ट का कानून मंत्री ने क्यों स्वागत किया है ?

न्यूज़ डेस्क केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने देशद्रोह पर लॉ कमीशन की उस रिपोर्ट...

कर्नाटक में फ्री बिजली अनाज और बेरोजगारों को 3000 महीना देगी कांग्रेस सरकार, चुनाव में क्या था वायदा

बीरेंद्र कुमार झा कर्नाटक में सरकार गठन के बाद अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपने पांच गारंटी...

जानिए बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर ब्योरे का सच !

न्यूज़ डेस्क बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाड़...

एकजुट होकर लड़ेगी राजस्थान विधानसभा का चुनाव,क्या वाकई गहलोत और पायलट में हो गई सुलह?

बीरेंद्र कुमार झा राजस्थान में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है।...

More like this

आखिर  देशद्रोह कानून पर लॉ कमीशन की रिपोर्ट का कानून मंत्री ने क्यों स्वागत किया है ?

न्यूज़ डेस्क केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने देशद्रोह पर लॉ कमीशन की उस रिपोर्ट...

कर्नाटक में फ्री बिजली अनाज और बेरोजगारों को 3000 महीना देगी कांग्रेस सरकार, चुनाव में क्या था वायदा

बीरेंद्र कुमार झा कर्नाटक में सरकार गठन के बाद अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपने पांच गारंटी...

जानिए बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर ब्योरे का सच !

न्यूज़ डेस्क बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाड़...