मशहूर अधिवक्ता उज्जवल निकम अब बीजेपी के प्रत्याशी बन गये हैं।वो मुंबई नार्थ सेंट्रल से चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी ने पहले इस सीट से पूनम महाजन को अपना प्रत्याशी बनाया था।
बीजेपी ने पूनम महाजन की जगह उज्जवल निकम को बनाया प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव महाराष्ट्र को लेकर बीजेपी ने बड़ा फैसला किया है।पार्टी ने मुंबई नार्थ सेंट्रल से पूजन महाजन का टिकट काट दिया है। उनकी जगह बीजेपी ने उज्जवल निकम को टिकट दिया है। यानी उज्जवल निकम पर बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ेंगे। निकम मुंबई नार्थ सेंट्रल से चुनाव लड़ेंगे।उज्जवल निकम आतंकी कसाब केस में सरकारी वकील थे। उन्होंने ही कसाब को फांसी दिलाई थी।
इससे पहले भी बीजेपी ने टिकट काटकर दूसरे प्रत्याशियों को उतारा है चुनावी मैदान में
मुंबई नार्थ सेंट्रल से पूनम महाजन को बीजेपी द्वारा अपना प्रत्याशी घोषित करने के बाद उनका पत्ता साफ कर उज्जवल निकम को टिकट देने की घटना, लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की तरफ से की गई कोई इकलौती कार्रवाई नहीं है। इससे पूर्व भी बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाने के बाद चुनाव में पूर्व में घोषित उम्मीदवार की जगह दूसरे प्रत्याशियों को टिकट दे दिया है।झारखंड में हेमंत सोरेन की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न सहानुभूति लहर को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने इसकी काट के रूप में शिबू सोरेन परिवार को दो फाड़ करते हुए शिबू सोरेन के बड़े बेटे स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी और जामा की विधायक सीता सोरेन को दुमका लोकसभा सुरक्षित सीट से चुनाव में अपना प्रत्याशी बना दिया, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने इससे पूर्व ही यहां के सांसद सुनील सोरेन को दुमका लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर हरी झंडी दिखा दी थी। उनका नाम भी उम्मीदवारों की जारी पहली ही सूची में घोषित कर दिया गया था लेकिन बीजेपी द्वारा उम्मीदवारों की जारी दूसरी सूची में उनका नाम काटकर सीता सोरेन को दुमका लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी का टिकट दे दिया गया।