Homeदेशझारखंड में बीजेपी को एसटी का नहीं मिला समर्थन,सामान्य के भरोसे बची...

झारखंड में बीजेपी को एसटी का नहीं मिला समर्थन,सामान्य के भरोसे बची लाज

Published on

झारखंड के पांच एसटी सीटों में से चार सीटों में बीजेपी को 40% भी वोट नहीं मिले,और इसे जीते हुए 3 सीट भी गवाने पड़े। केवल दुमका ही एकमात्र ऐसी एसटी सीट रही, जहां बीजेपी को 44.32 प्रतिशत वोट मिले।हालांकि यहां से भी बीजेपी की उम्मीदवार सीता सोरेन को जेएमएम के नलिन सोरेन के हाथ पराजय झेलना पड़ा।

आदिवासियों ने बीजेपी को नहीं दिया साथ

आदिवासी बहुल एसटी आरक्षित सीटों में इस बार बीजेपी को कम वोट मिले हैं, जिसे कारण बीजेपी को वर्ष 2019 में जीते हुए तीन सीटों को भी गंवाना पड़ा। एसटी आरक्षित सीटों में केवल दुमका को छोड़ दे, तो बीजेपी को अन्य चार सीटों में 35 प्रतिशत के आसपास ही वोट मिले हैं,जबकि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को आदिवासियों का 49 प्रतिशत से अधिक वोट मिले।केवल दुमका में करीबी मुकाबला रहा है। दुमका में जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन को 46.23 प्रतिशत तो बीजेपी की सीता सोरेन को 44.32 प्रतिशत वोट मिले हैं।वहीं राजमहल में बीजेपी के ताला मरांडी को 35.72 प्रतिशत, सिंहभूम में गीता कोड़ा को 34.91 प्रतिशत, खूंटी में अर्जुन मुंडा को 35.56 प्रतिशत और लोहरदगा में समीर उरांव को 35.56 वोट मिले हैं।

सामान्य सीटों में बीजेपी ने 50 प्रतिशत से अधिक वोट लाकर जीत दर्ज की

सामान्य सीटों पर बीजेपी को बंपर वोट मिला है। बीजेपी ने आठ सामान्य सीट पर जीत दर्ज की है। वहीं एक सीट गिरिडीह पर बीजेपी समर्थित आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी ने जीत दर्ज की है।

अन्नपूर्णा को मिले सर्वाधिक 57.79 प्रतिशत वोट

लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों में सबसे अधिक मत अन्नपूर्णा देवी को मिला।कोडरमा में बीजेपी की अन्नपूर्णा देवी को बंपर वोट मिला।उन्होंने 57.79 प्रतिशत वोट लाया,जबकि भाकपा माले के विनोद सिंह को वहां केवल 30.27 प्रतिशत वोट मिले।दूसरी ओर धनबाद में बीजेपी के जिस ढुलू महतो को लेकर विवाद था, उन्हें धनबाद के वोटरों ने जबरदस्त समर्थन दिया।उन्होंने 55.26 प्रतिशत वोट लाया, जबकि कांग्रेस की अनुपमा सिंह को महज 32.04 प्रतिशत वोट मिले।गोड्डा में बीजेपी के निशिकांत दुबे ने 49.57 प्रतिशत वोट लाकर कांग्रेस के प्रदीप यादव को हराया। प्रदीप व्यादव को 42.29 प्रतिशत मत मिला।चतरा में बीजेपी प्रत्याशी काली चरण सिंह ने 52.89 प्रतिशत वोट लाकर जीत दर्ज की। वहां कांग्रेस के केएन त्रिपाठी को 32.55 प्रतिशत वोट मिले थे।रांची लोकसभा सीट से संजय सेठ को 45.91 प्रतिशत वोट मिले,जबकि कांग्रेस की यशस्विनी सहाय को 37.59 प्रतिशत वोट मिले।जमशेदपुर से बीजेपी प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को भी जनता ने 56.84 प्रतिशत वोट दिया,जबकि जेएमएम के समीर मोहंती को 36.5 प्रतिशत ही वोट मिले।पलामू एससी आरक्षित सीट में बीजेपी के बीडी राम को 55.39 प्रतिशत वोट मिले, जबकि आरजेडी की ममता भुइयां को 34.63 प्रतिशत वोट मिले।हजारीबाग में बीजेपी को मनीष जायसवाल को 51.76 प्रतिशत और कांग्रेस के जेपी भाई पटेल को 29.88 प्रतिशत वोट मिले। जेपी पटेल बीजेपी के विधायक थे और बगावत कर कांग्रेस से टिकट लेकर लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बने थे।

Latest articles

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

More like this

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...