Homeदेश29 साल से अमिताभ बच्चन फैमिली संग दुश्मनी निभा रहा यह...

29 साल से अमिताभ बच्चन फैमिली संग दुश्मनी निभा रहा यह सुपरस्टार

Published on

अमिताभ बच्चन ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘सा्त हिंदुस्तानी’(1969) के करीब 14 बाद एक ऐसी फिल्म की, जिसमें उनका सामना एक नए नवेले एक्टर के साथ हुआ। वह एक्टर उनके सामने भले ही मामूली सा था, लेकिन वह उसकी हस्ती काफी बड़ी थी। उस एक्टर के पिता के स्टारडम के सामने बिग बी भी थोड़े हल्के ही पड़ जा रहे थे। हालांकि, अमिताभ बच्चन ने पहली बार उस नवेले एक्टर संग काम किया लेकिन यह फिल्म ही उन दिनों की जोड़ी के लिए पहली और आखरी फिल्म बन गई।इस फिल्म के रिलीज होने के बाद उस एक्टर ने फिर कभी अमिताभ संग काम नहीं करने मन बना लिया।इसके बाद फिल्मों को लेकर अमिताभ के साथ उसकी दुश्मनी बढ़ती ही चली गई। यह सिलसिला न सिर्फ आज आज भी बदस्तूर जारी है,बल्कि यह और बढ़कर अमिताभ बच्चन के स्टार पुत्र अभिषेक और बहु सुपर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय तक पहुंच गया है।वह एक्टर कोई और नहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल हैं।

अमिताभ बच्चन और सनी देओल दोनों ही बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। साल 1983 की सुपरहिट फिल्म ‘बेताब’ सनी देओल की पहली फिल्म थी।सनी को बॉलीवुड पर राज करते हुए 40 हो चुके हैं।वहीं अमिताभ को 54 साल। दोनों के डेब्यू में 14 साल का फर्क है।अमिताभ बच्चन जब सुपरस्टार की लाइफ जी रहे थे, तब सनी फिल्मों में बेहद नए थेm हालांकि बेहद कम समय में वह बॉलीवुड के बड़े चहेते बन गए थे।साथ ही वह अमिताभ बच्चन सहित अन्य सितारों के सबसे बड़े कॉम्पिटिटर भी बन गए थे।

सनी देओल के करियर के शुरुआती दिनों में अमिताभ बच्चन के संग उनका काफी मेलजोल था,क्योंकि सनी देओल के पिता धर्मेंद्र अमिताभ बच्चन के अच्छे दोस्त थे। धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की पत्नी जया के बीच भी काफी गहरी बॉन्डिंग थी। कुल मिलाकर ये दोनों फैमिली एक दूसरे के काफी करीब थे।लेकिन जब धीरे-धीरे सनी अपना खुद का स्टारडम बनाने लगे तो कई दिग्गज एक्टर उनसे इनसिक्योर फील करने लगे। उनमें से एक अमिताभ बच्चन भी रहे थे।कहा जाता है कि भले ही अमिताभ सनी को अपने बेटे जैसा प्यार देते थे, लेकिन फिल्मों को लेकर वे अंदर-अंदर थोड़े नवर्स भी होने लगे थे।उनकी ये फीलिंग फिल्म ‘इंसानियत’ के शूटिंग सेट पर दिखने भी लगी थी।

29 साल पहले 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘इंसानियत’ ही बॉलीवुड की पहली और आखिरी फिल्म है, जिसमें अमिताभ और सनी को एक साथ देखा गया था।इसके बाद उन्होंने कभी एक साथ काम नहीं किया।इस फिल्म में अमिताभ से कहीं ज्यादा सनी देओल को काफी पसंद किया था।

आईएमडीबी की रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के बाद सनी और अमिताभ के बीच काफी गलतफहमियों ने जन्म ले लिया था। इस फिल्म में अमिताभ को सनी उनके सबसे बड़े कॉम्पिटिटर के रूप में दिखने लगे थे।वहीं सनी देओल को ये लगने लगा था कि बॉलीवुड में सुपरस्टार की ज्यादा डिमांड हैं और न्यू कमर के साथ नाइंसाफी की जाती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार,फिल्म इंसानियत में अमिताभ का बेहद छोटा रोल था,लेकिन बाद में उनके रोल को बढ़ा दिया गया। यह बात सनी को पसंद नहीं आई।वहीं फिल्म के पोस्टर पर सनी को साइड कर अमिताभ को ज्यादा फोकस किया गया था। इससे सनी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। हालांकि सनी देओल ने इस बारे में किसी से कुछ कहा नहीं, लेकिन वह धीरे-धीरे अमिताभ से दूरी बनाने लगे। फिल्म की शूटिंग और मेकिंग प्रोसेस के दौरान सनी को महसूस हुआ कि फिल्म मेकर्स सुपरस्टार को महत्व देते हैं।नए हीरो की उनके सामने कोई अहमियत नहीं होती है. इस फिल्म के बाद सनी ने अमिताभ संग कभी फिल्म नहीं करने की कमस खा ली।

आपको जानकर हैरानी होगी कि सनी देओल ने अमिताभ बच्चन संग जो किया, वहीं रवैया उन्होंने अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय के साथ भी अपनाया है।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें कि फिल्म बॉर्डर की सफलता के बाद डायरेक्टर जेपी दत्ता ने सनी संग एक और फिल्म बनाने का वादा किया था। लेकिन जब उन्होंने फिल्म बनाई तो वो उन्होंने सनी की जगह अभिषेक बच्चन को अप्रोच किया, ऐसे में सनी जेपी दत्ता से नाराज हो गए और अभिषेक से भी दूरी बना ली।

सनी ऐश्वर्या राय से भी दूरी बना चुके थे।साल 1997 में एक ‘इंडियन’ में पहली बार सनी और ऐश्वर्या की जोड़ी दिखने वाली थी, लेकिन वो फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हो सकी।इसके बाद दोनों के रिश्ते काफी खराब हो गए थे।इसके बाद ऐश्वर्या ने सनी के साथ काम करने के लिए सीधे मना कर दिया था।ऐसे में नाराज सनी ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा कि अगर मेरे जगह सलमान, शाहरुख और ऋतिक जैसे स्टार्स होते तो ऐश्वर्या काम करने से मना नहीं करती।इस बयान के बाद ऐश्वर्या के साथ सनी देओल ने कभी काम नही किया।गौरतलब है कि ऐश्वर्या की पहली हिंदी फिल्म ‘और प्यार हो गया है’ थी।इस फिल्म के हीरो सनी देओल के भाई बॉबी देओल थे। ऐश बॉबी अभी काफी अच्छे दोस्त हैं।

Latest articles

नवादा की घटना पर बोले लालू यादव, कानून-व्यवस्था संभालने में नीतीश पूरी तरह से फेल

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बिहार के नवादा में कई...

Indus Waters Treaty: सिंधु जल संधि की समीक्षा के लिए भारत ने पाकिस्तान को भेजा नोटिस

न्यूज डेस्क भारत ने छह दशक पुरानी सिंधु जल संधि की समीक्षा को बेहद जरूरी...

NPS वात्सल्य योजना क्या है? मंगलवार को हुई शुरुआत, जानिए इसके फायदे

न्यूज डेस्क बच्चों के सुरक्षित आर्थिक भविष्य के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार...

पीएम मोदी ने की श्रीनगर में बड़ी जनसभा ,खानदानी राजनीति पर किया हमला

न्यूज़ डेस्क प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर मर आज जनसभा को सम्बोधित...

More like this

नवादा की घटना पर बोले लालू यादव, कानून-व्यवस्था संभालने में नीतीश पूरी तरह से फेल

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बिहार के नवादा में कई...

Indus Waters Treaty: सिंधु जल संधि की समीक्षा के लिए भारत ने पाकिस्तान को भेजा नोटिस

न्यूज डेस्क भारत ने छह दशक पुरानी सिंधु जल संधि की समीक्षा को बेहद जरूरी...

NPS वात्सल्य योजना क्या है? मंगलवार को हुई शुरुआत, जानिए इसके फायदे

न्यूज डेस्क बच्चों के सुरक्षित आर्थिक भविष्य के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार...